Move to Jagran APP

हैंडबाल की राष्ट्रीय टीम के संभावितों की सूची में आनंद

सुलतानपुर : शहर के पंत स्टेडियम में हैंडबाल का 'ककहरा' सीखने वाले स्थानीय निवासी व यूपी सीनियर टीम क

By Edited By: Published: Thu, 26 Nov 2015 10:05 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2015 10:05 PM (IST)

सुलतानपुर : शहर के पंत स्टेडियम में हैंडबाल का 'ककहरा' सीखने वाले स्थानीय निवासी व यूपी सीनियर टीम के खिलाड़ी आनंद पांडेय राष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। उन्हें अखिल भारतीय ओलंपिक संघ ने संभावितों की सूची में शामिल किया है। वे एक दिसंबर से पंजाब के पटियाला शहर में शुरू हो रहे राष्ट्रीय हैंडबाल शिविर में हिस्सा लेंगे।

शहर के घासीगंज मुहल्ला निवासी आनंद पांडेय (24) पुत्र ओमप्रकाश पांडेय का चयन राष्ट्रीय हैंडबाल शिविर में हो गया है। अखिल भारतीय हैंडबाल संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय की ओर से जारी की गई राष्ट्रीय के संभावितों की सूची में उन्हें जगह दी गई है। ये उपलब्धि उन्होंने गत दिवस उज्जैन में आयोजित सीनिरय राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अíजत की। पांडेय के दमदार प्रदर्शन के दम पर यूपी टीम ने सुपर-8 में जगह बनाई। इसी वजह से पहली बार आगामी माह में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में यूपी की हैंडबाल टीम भी प्रतिभाग कर सकेगी। आनंद ने 2004 में स्थानीय पंत स्टेडियम में कोच व क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर के दिशा-निर्देशन में अभ्यास प्रारंभ किया था। कठिन परिश्रम व लगन के दम पर उन्हें साई सेंटर सैफई में दाखिला मिला और फिर विभिन्न आयुवर्गों में उन्होंने यूपी टीम का प्रतिनिधित्व किया। फिलवक्त वे भारतीय थल सेना के सिग्नल कोर की स्पो‌र्ट्स टीम में हैं। 2009 से 2014 तक पांडेय ने मध्यप्रदेश टीम की भी कप्तानी की है। इनकी इस उपलब्धि को जिला क्रीड़ाधिकारी भानुप्रसाद व उनके साथियों प्रवीण मिश्र, केके गौतम, अफसार अहमद, उदय प्रताप, जिला हैंडबाल संघ सचिव विक्रम ¨सह, संजय मुखर्जी, दिलशाद अहमद आदि ने सराहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.