UP Police Transfer: यूपी के इस जिले में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, चार निरीक्षक व 14 चौकी प्रभारी का ट्रांसफर
पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के अलावा 14 पुलिस चौकी प्रभारी बदल दिये हैं। उन्होंने चार निरीक्षकों की भी जिम्मेदारी तय की है। निरीक्षक विनोद यादव को पीआरओ प्रभारी मीडिया सेल से निरीक्षक अपराध शक्तिनगर सीसीटीएनएस प्रभारी इरफान अली को निरीक्षक अपराध चोपन बनाया गया। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संजीव दुबे को पीआरओ प्रभारी मीडिया सेल महेंद्र यादव पीआरओ एसपी बने।
संवाद सहयोगी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के अलावा 14 पुलिस चौकी प्रभारी बदल दिये हैं। उन्होंने चार निरीक्षकों की भी जिम्मेदारी तय की है। निरीक्षक विनोद यादव को पीआरओ, प्रभारी मीडिया सेल से निरीक्षक अपराध शक्तिनगर, सीसीटीएनएस प्रभारी इरफान अली को निरीक्षक अपराध चोपन बनाया गया।
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संजीव दुबे को पीआरओ, प्रभारी मीडिया सेल, महेंद्र यादव पीआरओ एसपी बने। चंद्रशेखर सिंह चौकी प्रभारी शिवद्वार से थाना राबर्ट्सगंज, महेंद्र यादव चौकी प्रभारी चाचीकला से थाना ओबरा, सरीमन सोनकर चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा से थाना अनपरा, चौकी प्रभारी रेणुकूट कमल नयन दुबे को चौकी प्रभारी चुर्क, मनीष द्विवेदी को चुर्क से चौकी प्रभारी रेणुसागर, चौकी प्रभारी डाला राजेश सिंह को चौकी प्रभारी रेणुकूट बनाया गया है।
चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल शिवकुमार सिंह को डाला, चौकी प्रभारी कस्बा काशीराम आवास राबर्ट्सगंज राहुल पांडे को पोखरिया, चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज अश्विनी राय को थाना करमा, एसआई सुजीत सेठ को थाना राबर्ट्सगंज से प्रभारी नारकोटिक्स सेल, जितेंद्र कुमार को थाना अनपरा से चौकी प्रभारी चाची कला, चौकी प्रभारी सरईगढ़ आशुतोष राय को थाना राबर्ट्सगंज, आशीष सिंह थाना करमा से चौकी प्रभारी कस्बा दुद्धी, वीर बहादुर चौधरी थाना बभनी से चौकी प्रभारी सरईगढ़ बनाए गए।
इसी तरह थाना म्योरपुर के शाहिद यादव को चौकी प्रभारी शिवद्वार, नारकोटिक्स सेल प्रभारी सतीश चंद्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज, राबर्ट्सगंज के एसआई अजय श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, चौकी प्रभारी चेरूई बृजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी काशीराम आवास, चौकी प्रभारी पोखरिया मिथिलेश तिवारी को थाना कोन में तैनात किया गया है।
चौकी प्रभारी दुद्धी रामअवध यादव को थाना राबर्ट्सगंज, चौकी प्रभारी बीना धर्मनाथ को चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह मुख्य आरक्षी व आरक्षी समेत कुल 54 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल हुआ है। चार सिपाहियों को पुलिस लाइन में भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें: कासगंज से गाजीपुर जेल पहुंचा अब्बास अंसारी, पिता मुख्तार की प्रार्थना सभा में होगा शामिल; SC से मिली है तीन दिन की पैरोल