कासगंज से गाजीपुर जेल पहुंचा अब्बास अंसारी, पिता मुख्तार की प्रार्थना सभा में होगा शामिल; SC से मिली है तीन दिन की पैरोल
जेल प्रशासन के अंसारी पुलिस कस्टडी में अब्बास अंसारी रविवार की सुबह जिला जेल पहुंचा। रविवार को वह जेल में ही रहेगा। 11 जून सोमवार को मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुहम्मदाबाद में आयोजित प्रार्थना सभा में वह भाग लेगा। जिला जेल से पुलिस कस्टडी में उसे मुहम्मदाबाद लेकर जाया जाएगा। इसके बाद उसे जिला जेल लाया जाएगा और 13 जून को कासगंज जेल भेज दिया जाएगा।
संवाद सहयोगी, गाजीपुर। सुप्रीम कोर्ट से तीन दिन का पैरोल मिलने के बाद कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी रविवार की सुबह जिला जेल पहुंचा। यहां से सोमवार को वह मुहम्मदाबाद जाकर अपने पिता स्व. मुख्तार अंसारी के प्रार्थना सभा में भाग लेगा। 13 जून को वापस उसे कासगंज जेल भेज दिया जाएगा।
जेल परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था
यह भी पढ़ें: UP News: मुख्तार के बेटे अब्बास पिता की प्रार्थना सभा में होंगे शामिल, पैरोल मिलने के बाद कासगंज से गाजीपुर रवाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।