Move to Jagran APP

सेंध लगाकर दो दुकानों में चोरी

जागरण संवाददाता, ¨सगरौली : मोरवा में इनदिनों चोरी की घटनाएं तेज हो गई हैं। पुलिस के रात्रि गश्त को

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 May 2017 05:54 PM (IST)Updated: Fri, 26 May 2017 05:54 PM (IST)
सेंध लगाकर दो दुकानों में चोरी

जागरण संवाददाता, ¨सगरौली : मोरवा में इनदिनों चोरी की घटनाएं तेज हो गई हैं। पुलिस के रात्रि गश्त को ठेंगा दिखाते हुए गुरुवार की रात चोरों ने तीन दुकानों में सेंधमारी का प्रयास किया, जिसमें दो दुकानों में चोरी में सफल हो गये। इस दौरान हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान चोरों ने मोहम्मद शुकुल्लाह की रेडीमेड की दुकान से करीब छह बंडल गमछा, छह बंडल जींस पैंट, दो बंडल शर्ट के पीस व तारिक अजीज के दुकान से हजारों रुपये के मूल्य के जींस, टी-शर्ट व शर्ट के बंडलों के साथ दोनों दुकानों के काउंटर में रखी नगदी लेकर फरार हो गये। वहीं पास के राजीव ¨सह की चूड़ी के दुकान का ताला चटकाने का प्रयास किया। मोरवा नगर निरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि जिस प्रकार साइड से शटर उठाकर चोरियों को अंजाम दिया गया है उससे यह प्रतीत होता है कि यह काम बच्चों के गिरोह का है। इन लोगों ने गली के दुकानों को अपना निशाना बनाया है ताकि, रात्रि गस्ती दल के नजर से यह बचकर अपने चोरियों को अंजाम दे सकें। इसकी छानबीन की जा रही है। इसका जल्द ही खुलासा होगा।

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

चोपन (सोनभद्र) : स्थानीय बाजार के अवकाश नगर कालोनी निवासी चंदन जायसवाल शुक्रवार की दोपहर लगभग सवा एक बजे घर के सामने अपनी लाल रंग की बाइक खड़ी करके घर के अंदर चले गये। आधे घंटे बाद जब वह दुकान जाने के लिए घर से बाहर आये तो बाइक गायब देखकर सन्न रह गये। इधर-उधर काफी खोजने के बाद जब पता नहीं चल पाया तो चंदन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दिन में इस तरह से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने से इलाके में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.