Move to Jagran APP

145 मिले कोरोना पाजिटिव, एक की मौत

कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 1611 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। आठवें दिन भी शतक का आंकड़ा पार किया। 145 संक्रमित मिले हैं। वहीं इलाज के दौरान एक संक्रमित की मौत हो गई। मृतक का नाम खेसरहा ब्लाक के महुलानी गांव निवासी मुसई था।

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 10:47 PM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 10:47 PM (IST)
145 मिले कोरोना पाजिटिव, एक की मौत

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 1611 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। आठवें दिन भी शतक का आंकड़ा पार किया। 145 संक्रमित मिले हैं। वहीं इलाज के दौरान एक संक्रमित की मौत हो गई। मृतक का नाम खेसरहा ब्लाक के महुलानी गांव निवासी मुसई था। स्वजन सांस लेने की समस्या होने पर उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाकर भर्ती किया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि सीएमएस डा. नीना वर्मा ने की। 1466 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1263 पहुंच गई है। 996 के रिपोर्ट आने का इंतजार है। सर्वाधिक 35 संक्रमित नौगढ़ ब्लाक में मिले। 41 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 55 मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

सीएमओ डा. आइवी विश्वकर्मा ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में सर्वाधिक संक्रमित पाए गए हैं।

..

इन ब्लाकों में भी मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

बांसी- 03

बढ़नी- 19

बर्डपुर-15

भनवापुर- 02

डुमरियागंज- 08

इटवा- 01

जोगिया- 19

खेसरहा- 05

खुनियावं- 04

लोटन- 08

मिठवल- 08

नौगढ़ - 35

शोहरतगढ़-05

उसका- 11

अन्य- 02

.........

किस तारीख को कितने मिले मरीज

तिथि- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

1 अप्रैल- 10

2 अप्रैल- 10

3 अप्रैल- 17

4अप्रैल- 16

5 अप्रैल- 12

6 अप्रैल- 16

7 अप्रैल- 24

8अप्रैल- 27

9 अप्रैल- 32

10 अप्रैल- 43

11 अप्रैल- 16

12 अप्रैल- 29

13 अप्रैल- 37

14 अप्रैल- 49

15अप्रैल- 52

16 अप्रैल- 108

17 अप्रैल- 111

18 अप्रैल- 173

19 अप्रैल- 127

20-अप्रैल- 157

21 अप्रैल- 143

22 अप्रैल- 153

23अप्रैल- 145

टीका लगवाएं, संक्रमण से मत घबराएं सिद्धार्थनगर: कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसको लेकर लोग चितित भी हैं। मरीजों की दिन-रात सेवा में लगे चिकित्सक भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। मरीजों की सेवा के दौरान संक्रमित हुए चिकित्सकों से बात की गई तो उन्होंने कहा टीका लगवाएं संक्रमण से मत घबराएं। प्रभारी सीएचसी बर्डपुर डा. सुबोध चंद्रा ने कहा कि कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। होम आइसोलेट होकर संक्रमण से उबर गए। कोई गंभीर समस्या नहीं हुई। इसमें सभी को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत होती है। इससे डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। जब भी घर से बाहर निकले मास्क जरूर लगाएं। दो गज की दूरी रखते हुए कार्य करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। यदि आप ऐसा करते हैं तो न केवल खुद को कोरोना पाजिटिव होने से बच सकते हैं, बल्कि इसे फैलने में मददगार साबित होंगे। स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित योग करते रहें।

नोडल पैथालाजी डा. आरपी मौर्या ने कहा कि इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं। वर्तमान में होम आइसोलट हैं। कोई समस्या नहीं है। बस शरीर में वायरस एक्टिव हैं। जांच में इसकी जानकारी मिली। टीका भी लगवा चुके हैं। सभी को कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इसका फायदा होगा कि यदि आप संक्रमित भी हुए तो कोई गंभीर शारीरिक समस्या नहीं होगी। आपसे दूसरे में संक्रमण भी नहीं फैलेगा। शारीरिक दूरी व मास्क का नियमित प्रयोग कर संक्रमण से मुक्त रहा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.