Move to Jagran APP

मानव जीवन में पेड़ों का अहम महत्व

सिद्धार्थनगर : पयांवरण संकट के मुद्दे पर आम जनता को जागरूक करने की जागरण की पहल सराहनीय है। यह बातें

By Edited By: Published: Wed, 20 Jul 2016 10:41 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jul 2016 10:41 PM (IST)

सिद्धार्थनगर : पयांवरण संकट के मुद्दे पर आम जनता को जागरूक करने की जागरण की पहल सराहनीय है। यह बातें जागरण अभियान के तहत बुधवार को महात्मा गौतम बुद्ध उच्चत्तर मा. विद्यालय जोगिया में बच्चों के साथ पौधरोपण करते हुए अध्यापक ब्रिजेश द्विवेदी ने कही। कहा कि खुद पर पड़ रहे पर्यावरण के प्रभाव को जानना जरूरी है। पेड़ पौधों का मानव जीवन में अहम महत्व होता है। ये हमें आक्सीजन के साथ फल, लकड़ियां एवं हजारों प्रकार की जड़ी बूटियां देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भूक्षरण, धूल इत्यादि से बचाव करते हैं। इन पर पक्षियों का बसेरा भी होता है। फूल वाले पौधों से आप अनेक प्रकार के कीट-पतंगों को आश्रय व भोजन दे सकते हैं।

जागरण के पहल की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को स्वप्रेरणा से पौधरोपण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करते हुए कहा कि कुछ पौधे मानव जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। जैसे अशोक का वृक्ष घर पर होने से कोई शोक नहीं होता। केले का वृक्ष घर के बाउंड्री के ईशान कोण में लगाना शुभ माना जाता है। विद्यालय की बाउंड्री में 200 पौधों को लगाने का लक्ष्य बताते हुए पहले दिन सागौन, यूके, अशोक, नारियल, क्रोटन, गुलाब व गुडहल के 50 पौधे लगाये गये। अध्यापक पंकज द्विवेदी, परिचारक दुर्गेश, छात्रा अंजली मिश्रा, साधना, अमिषा, रूपम त्रिपाठी, पूजा गुप्ता, पंकज, अरमान आदि तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.