Move to Jagran APP

स्टेशन पर खामियां..पसरी मिली गंदगी, सुधार के निर्देश

जागरण संवाददाता शामली डीआरएम रेलवे ने शनिवार दोपहर को अधिकारियों के साथ शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे स्टेशन की हर जगह कार्यालय को देखा। उन्होंने इस दौरान आरक्षण केंद्र के पास पड़ी गंदगी को देखकर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में सुधार के आदेश दिए। एक घंटे के कार्यक्रम में उन्होंने निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय रेलवे अधिकारियों से वार्ता भी की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Jun 2019 10:37 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2019 10:37 PM (IST)
स्टेशन पर खामियां..पसरी मिली गंदगी, सुधार के निर्देश

शामली : डीआरएम रेलवे ने शनिवार दोपहर अधिकारियों के साथ शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरक्षण केंद्र के पास पड़ी गंदगी को देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में सुधार के आदेश दिए। एक घंटे के कार्यक्रम में उन्होंने निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय रेलवे अधिकारियों से वार्ता भी की।

अपनी विशेष ट्रेन से डीआरएम एससी जैन दोपहर में 12 बजकर 43 मिनट पर शामली पहुंचे। उन्होंने ट्रेन से उतरते ही अपने साथ आए अधिकारियों के साथ सबसे पहले बुकिग खिड़की व पास ही रखी ई-टिकट मशीन के बारे में जानकारी ली। ई-मशीन से टिकट बेचने वाले कर्मचारी से पूछताछ की। इसके बाद रेलवे के अस्पताल पहुंचे तो वहां ताला लगा था। खुलवाकर देखा तो वहां पंखे बंद पड़े थे। अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी, डिस्पेंसरी का मुआयना किया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालयों पर गंदगी पाई। पास में ही दीवार के दूसरी और पड़ी गंदगी को साफ कराने को कहा। उन्होंने आरक्षण केंद्र पहुंचकर देखा तो वहां पर छत का पंखा काफी नीचे लगा था। उसे सही कराकर ऊपर कराने के आदेश दिए। डीआरएम आरक्षण केंद्र के पास रेलवे की जमीन में गंदगी पड़ी देख नाराज हो उठे। इस गंदगी को प्राथमिकता पर लेकर साफ कराने को कहा। रनिग रूम का भी निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने कार्यालय में आकर सफाई कर्मचारियों से बातचीत की। यहां पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से सभी सफाई कर्मचारियों से सही प्रकार से काम लेने को कहा। उनके साथ सीनियर डीसीएम सुनील कुमार, टैक्नीशियन, सिग्नल व आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इनसेट =====

विद्युतीकरण का कार्य अगले साल

दोहरीकरण प्रस्तावित : डीआरएम

डीआरएम ने कहा कि यह उनका सामान्य निरीक्षण था। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। वैसे यहां सबकुछ सही पाया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर रेलवे रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य वर्ष 2020 में पूरा हो जाएगा। इसका टेंडर छूट चुका है। दोहरीकरण का कार्य प्रस्तावित है। उसका टेंडर अभी छूटा नहीं है। बीकानेर समर स्पेशल ट्रेन दस माह से बंद है। मिल रोड पर टिकट खिड़की नहीं है। यह दोनों मांगों को दिखवाया जाएगा। मिल रोड पर पार्किंग, रेलपार साइड में शुलभ शौचालय, रेलवे पार्क व रेलवे स्टेशन पर चारों और हरियाली बढ़ाने को कहा। प्रार्थना पत्र दिया

शामली के हाल्ट स्टेशनों के कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि टिकट खत्म होने पर उन्हें रेलवे टिकट लेने के लिए शामली आना पड़ता है। उन्हें उनके स्टेशन पर ही टिकट की व्यवस्था कराने कराई जाएं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.