Move to Jagran APP

दारुल उलूम ने सख्त किए एडमिशन के नियम, अब खुफिया विभाग से कराएगा नए छात्रों के दस्तावेजों की जांच

Darul Uloom Deoband विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर नए छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया में कई बदलाव किए है। संस्था में प्रवेश के इच्छुक छात्र को अब अपने दस्तावेजों के साथ ही पिता का आधार कार्ड भी जमा कराना होगा। संबंधित दस्तावेजों को संस्था खुफिया विभाग के पास जांच के लिए भी भेजेगी।

By Praveen Kumar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:29 AM (IST)
Hero Image
दारुल उलूम ने सख्त किए एडमिशन के नियम, अब खुफिया विभाग से कराएगा नए छात्रों के दस्तावेजों की जांच
संवाद सहयोगी, देवबंद। विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर नए छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया में कई बदलाव किए है। संस्था में प्रवेश के इच्छुक छात्र को अब अपने दस्तावेजों के साथ ही पिता का आधार कार्ड भी जमा कराना होगा। संबंधित दस्तावेजों को संस्था खुफिया विभाग के पास जांच के लिए भी भेजेगी।

रविवार को दारुल उलूम देवबंद के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी ने इस संबंध में ऐलान जारी किया है। कहा है कि सभी नए छात्रों के लिए दारुल उलूम देवबंद की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी है कि वह अपना बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड की दो कॉपी जमा कराए। साथ ही छात्रों को अपना और अपने पिता का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी जमा कराना अनिवार्य होगा।

राज्यों से लाना होगा शपथ पत्र

सीमावर्ती राज्यों जैसे जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, असम आदि के छात्रों को मूल निवास प्रमाण पत्र और शपथ पत्र लाना होगा। कहा कि जो छात्र ये सभी आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करेगा, उसको संस्था में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कहा कि छात्र द्वारा जमा कराई जाने वाली आईडी की फोटो कॉपी की जांच अभिसूचना इकाई द्वारा कराई जाएगी। यदि आईडी गलत पाई जाती है तो संबंधित छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

ईद के बाद शुरू होते हैं दाखिले

ईद उल फितर के दो दिन बाद दारुल उलूम देवबंद में नए छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होती है। 10 दिन में प्रवेश परीक्षा शुरु हो जाती है और एक महीने के अंदर दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होती है।

इसे भी पढ़ें: मैनपुरी सीट पर डिंपल के खिलाफ इस दिग्गज मंत्री को उतार सकती है भाजपा, दिल्ली हाईकमान से टिकट फाइनल!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।