Move to Jagran APP

जीव विज्ञान में 68.77 फीसद ने छोड़ी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान परीक्षा महानगर के पांच केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 6

By JagranEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 11:08 PM (IST)Updated: Sat, 31 Jul 2021 11:08 PM (IST)
जीव विज्ञान में 68.77 फीसद ने छोड़ी परीक्षा

सहारनपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान परीक्षा महानगर के पांच केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 68.77 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए।

शनिवार को महानगर के पांच केंद्रों एसडी इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज, एसएम इंटर कालेज, बीडी बाजोरिया इंटर कालेज तथा गुरु नानक इंटर कालेज में प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा हुई। सुबह 9.30 बजे परीक्षा आरंभ होने के पहले से ही अभ्यर्थियों का केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्रों पर परीक्षार्थियों को गेट पर हाथ सैनिटाइज करने और गहन जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया गया। मास्क सभी के लिए अनिवार्य था। सुबह 11.30 बजे संपन्न हुई परीक्षा में प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। परीक्षा को सभी पांचों केंद्रों पर 2181 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में मात्र 681 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 1500 अनुपस्थित रहे एसडी इंटर कालेज में 178 बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में 156 इस्लामिया इंटर कालेज में 139, गुरु नानक इंटर कालेज तथा एसएम इंटर कालेज में 104 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सर्वाधिक 376 अभ्यर्थी गुरु नानक इंटर कालेज में अनुपस्थित रहे। एसडी इंटर कालेज में 302 बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में 324 इस्लामिया इंटर कालेज में 341 तथा एसएम इंटर कालेज में 157 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रतिशत 31.22 रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न हुई। केंद्रों पर परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। उधर गुरुनानक इंटर कालेज से परीक्षा देकर निकले इम्तियाज, संजय कुमार, प्रियंका व वकील अहमद ने बताया कि पेपर औसत रहा। हालांकि उन्होंने परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की थी। परीक्षा में काफी कम अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.