Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तेज बारिश से मुहल्लों में हुआ जलभराव

रामपुर : शनिवार की दोपहर आसमान में काले बादल छाए और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम

By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Aug 2017 10:07 PM (IST)
Hero Image
तेज बारिश से मुहल्लों में हुआ जलभराव

रामपुर : शनिवार की दोपहर आसमान में काले बादल छाए और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम खुशगवार हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं कुछ बच्चों ने गलियों में हुए जलभराव में काफी उछल कूद कर मस्ती की। वहीं बारिश के कारण शहर की गलियों से लेकर सड़कों तक जलभराव हो गया। जर्जर सड़कों पर जलभराव और कीचड़ पसरने से लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। कुछ दुपहिया वाहन सवार फिसलने के कारण चोटिल भी हुए।

पिछले दो दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है। शनिवार को भी दोपहर एक बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम का तापमान पहले के मुकाबले ठंडा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। कुछ मुहल्लों में बच्चों ने बारिश का खूब आनंद लिया। कुछ बच्चे घर की छतों और आंगन में बारिश के पानी में नहाए तो कुछ बच्चे गलियों में हुए जलभराव में उछल-कूद करते दिखाई दिए। तेज बारिश के कारण कुछ मुहल्लों की गलियों में नालियां उफन गईं और जलभराव हो गया। बारिश से कलेक्ट्रेट के सामने, जौहर मार्ग, मिस्टन गंज, मुहल्ला नालापार, जेल रोड, ज्वालानगर, विकास नगर, मिस्टन गंज, लक्ष्मी नगर, चपटा कालोनी, रोशन बाग आदि सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसके कारण लोगों को इधर से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्वालानगर में आगापुर रोड काफी जर्जर है। इसमें जगह-जगह गहरे-गहरे गडढे हैं, जिनमें जलभराव और कीचड़ पसर गई। इस मार्ग से होकर कई मुहल्ले और गांव के लोग गुजरते हैं। ऐसे में दिनभर सड़क पर काफी दुपहिया वाहन सवार और पैदल गुजरने वाले फिसल गए। कई लोगों के मामूली चोटें भी आईं। इसके अलावा मुहल्ला विकास नगर में भी पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। इससे तेज बारिश के कारण कीचड़ और जलभराव हो गया।