Move to Jagran APP

बढ़ने लगे डायरिया और वायरल के मरीज

By Edited By: Published: Wed, 23 Jul 2014 06:54 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jul 2014 06:54 PM (IST)

अमेठी,जागरण संवाददाता: बरसात के चलते संक्रामक रोग भी अपने पांव पसारने लगे हैं। डायरिया, टाइफायड के साथ ही वायरल के भी मरीज बढ़ने लगे हैं। रोज सैकड़ों मरीज संयुक्त जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बारिश में भीगकर लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सुबह-शाम का बुखार लोगों को काफी परेशान कर रहा है। टायफायड बुखार के भी मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। रोजाना एक तिहाई मरीज बुखार से पीड़ित अस्तपाल पहुंच रहे हैं। वहीं बरसात से गांवों का पानी दूषित हो गया है। जिसे पीकर लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को संयुक्त जिला अस्पताल में डायरिया के दर्जन भर से अधिक मरीज पहुंचे।

कुछ ऐसी है मरीजों की आमद

तारीख मरीज

15 107

16 84

17 132

18 97

19 ओपीडी बंद

20 125

21 135

22 150

चिकित्साधिकारी की सलाह

बुखार और डायरिया से बचाव के लिए संयुक्त जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा.पीतांबर कनौजिया ने मरीजों को निम्न सलाह दी हैं-

-बारिश में भीगने से बचें।

-खुले में रखे पदार्थो का सेवन न करें।

-पानी उबालने के बाद ही पियें।

-मच्छरदानी का प्रयोग करें।

-जुकाम को हल्के में न लें।

-झोलाछाप डाक्टरों के ईलाज से बचें।

-हल्की भी उल्टी,दस्त या बुखार की शिकायत होने पर सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।

-व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

-आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखें।

ये हैं बुखार के लक्षण

-तेज बुखार,सिर में दर्द,बदन में दर्द

-खांसी जुकाम

-आंखों का लाल होना

-सोकर उठने के बाद कमजोरी

-भूख न लगना

खानपान का रखें ध्यान

-मौसमी फलों का सेवन करें

-पानी खूब पियें

-हरी व पत्तेदार सब्जियां अधिक खायें

-ठंडे पेय पदार्थो का सेवन न करें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.