Move to Jagran APP

गोरखपुर वंदे भारत सुबह चलाने की मांग क्यों? भागलपुर, इंदौर और दिल्ली के लिए भी दौड़ेंगी Special Trains

गोरखपुर वंदे भारत अपराह्न सवा तीन बजे चलाई जा रही है। इससे यह खाली जा रही है। रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है और प्रयाग वासियों को भी सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर यह ट्रेन सुबह गोरखपुर जाए तो यह पूरी भरी जाएगी। यह मांग शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी से मुलाकात कर की।

By amarish kumar Edited By: Aysha Sheikh Published: Sat, 04 May 2024 04:09 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2024 04:09 PM (IST)
गोरखपुर वंदे भारत सुबह चलाने की मांग क्यों? भागलपुर, इंदौर और दिल्ली के लिए भी दौड़ेंगी विशेष ट्रेन

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे ने भागलपुर, इंदौर व दिल्ली रूट के लिए तीन और विशेष ट्रेन चलाने की समय सारिणी शुक्रवार को जारी कर दी। इनका संचालन नई दिल्ली से भागलपुर, हावड़ा से इंदौर व पटना से नई दिल्ली के लिए होगा। इंदौर स्पेशल प्रयागराज छिवकी जबकि भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल प्रयागराज जंक्शन में रुकेगी।

loksabha election banner

04022 नई दिल्ली-भागलपुर का संचालन छह मई से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को होगा। यह दोपहर 1.20 बजे चलकर रात 12.05-12.10 बजे प्रयागराज जंक्शन व अगले दिन सुबह 11.30 भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से 04021 का संचालन सात मई से 31 मई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को होगा। यह दोपहर 1.30 बजे चलकर रात 1.20-1.25 बजे प्रयागराज जंक्शन व दोपहर 12.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

हावड़ा से 09336 रविवार पांच मई की सुबह 9.35 बजे चलकर रात 10.55-11.05 बजे प्रयागराज छिवकी व अगले दिन शाम पांच बजे इंदौर पहुंच जाएगी। 04411 पटना से चार मई को रात 9.30 बजे चलेगी। पांच मई की सुबह 5.30-5.40 बजे प्रयागराज व दोपहर तीन बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन सुबह चलाने की मांग

गोरखपुर वंदे भारत अपराह्न सवा तीन बजे चलाई जा रही है। इससे यह खाली जा रही है। रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है और प्रयाग वासियों को भी सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर यह ट्रेन सुबह गोरखपुर जाए तो यह पूरी भरी जाएगी। यह मांग शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी से मुलाकात कर की। डीआरएम ने मांग के सापेक्ष प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने प्रयागराज से अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक ट्रेन का फेरा तीन दिन करने, प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को ठहराव देने, सुबह वंदे भारत को प्रयागराज से लखनऊ-गोरखपुर तक चलाने की मांग की।

इसके अलावा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को सप्ताह में सातों दिन चलाने, प्रयागराज से बेंगलुरु के लिए पुणे होकर सीधी ट्रेन चलाने की भी मांग की। वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने गंगा गोमती एक्सप्रेस को पुन: प्रयागराज जंक्शन से चलाने की मांग की। इस दौरान टीटू गुप्ता, अभिषेक केसरवानी, संकेत अग्रवाल, अभिषेक सुल्तानिया, पीयूष पांडे, संदीप करवरिया, नवीन पांडे (मेजर), विकास वैश्य, नवीन शेखर सिंह, रजनीश राजपूत आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.