Move to Jagran APP

प्रयागराज जंक्शन पर 13 घंटे देरी से आई पर वापस दिल्ली नहीं लौटी वंदे भारत ट्रेन, यात्री परेशान; देहरादून की उड़ानें निरस्त

Vande Bharat Express रविवार की रात सवा नौ बजे जिस वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को यहां आना था वह 13.35 घंटे देरी से सोमवार सुबह 10.46 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची। घंटों विलंब से इसे वाराणसी से और फिर दिल्ली की ओर से भी रद कर दिया गया। अचानक वंदे भारत (Vande Bharat) के रद होने से यात्री परेशान रहे। वहीं प्रयागराज आने वाली अन्य ट्रेनें घंटों विलंबित रही।

By amarish kumar Edited By: riya.pandey Published: Tue, 30 Jan 2024 10:05 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jan 2024 10:05 AM (IST)
प्रयागराज जंक्शन से दिल्ली के लिए नहीं चली वंदे भारत ट्रेन

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Vande Bharat Train: शांतिपुरम के रहने वाले डॉ. एसके चौहान को सोमवार की सुबह वंदे भारत (Vande Bharat) से दिल्ली जाना था। सुबह 7.34 बजे इस ट्रेन को दिल्ली प्रस्थान करना था। सुबह वह जंक्शन पहुंचे तो पता चला अभी तो दिल्ली से आने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) ही नहीं आई है।

रविवार की रात सवा नौ बजे जिस वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को यहां आना था वह 13.35 घंटे देरी से सोमवार सुबह 10.46 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची। घंटों विलंब से इसे वाराणसी से और फिर दिल्ली की ओर से भी रद कर दिया गया। अचानक वंदे भारत (Vande Bharat) के रद होने से यात्री परेशान रहे।

वहीं, प्रयागराज आने वाली अन्य ट्रेनों में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 9.15 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस 8.30 घंटे, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 5.15 घंटे, बीकानेर-हावड़ा 3.40 घंटे, भुवनेश्वर राजधानी 3.05 घंटे विलंबित रही। अन्य ट्रेनों में प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस आदि भी एक से ढाई घंटे तक विलंबित रही।

निरस्त रही देहरादून की उड़ान

प्रयागराज एयरपोर्ट से सोमवार को देहरादून की उड़ान दोनों ओर से रद रही। जबकि अन्य 12 उड़ानों का आवागमन हुआ। इसमें बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, लखनऊ, भोपाल का विमान शामिल रहा। एयरपोर्ट पर 697 यात्रियों का आगमन हुआ, जबकि यहां से 704 ने उड़ान भरी।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोहरे से प्रभावित हुई विमान सेवाएं, वाराणसी, लखनऊ समेत में चार फ्लाइट्स न‍िरस्‍त; ये ट्रेनें भी हुई लेट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.