UP News: प्रयागराज में सपा ब्लाक प्रमुख मुजफ्फर गिरफ्तार, विरोध में ग्रामीणों ने घेरी पुलिस चौकी
Prayagraj News कुख्यात गो तस्कर सपा ब्लाक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फर वर्तमान समय में कौड़िहार ब्लाक से ब्लाक प्रमुख है। उसकी गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों में बमरौली पुलिस चौकी का घेराव करते हुए हंगामा काटा। बताया गया है कि मुजफ्फर के खिलाफ विभिन्न जिलों में 34 से अधिक मुकदमे हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कुख्यात गो तस्कर सपा ब्लाक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फर वर्तमान समय में कौड़िहार ब्लाक से ब्लाक प्रमुख है। उसकी गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों में बमरौली पुलिस चौकी का घेराव करते हुए हंगामा काटा।
बताया गया है कि मुजफ्फर के खिलाफ विभिन्न जिलों में 34 से अधिक मुकदमे हैं। सबसे ज्यादा गो तस्करी के केस हैं। शनिवार रात बमरौली इलाके में स्थित उसके मकान पर घेरेबंदी करते हुए पुलिस ने छापेमारी की।
एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार और थानाध्यक्ष पुरामामुफ्ती अजीत सिंह फोर्स के साथ डटे रहे। इसी बीच ग्रामीण हंगामा करते हुए पुलिस चौकी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले मूल रूप से गंगापार स्थित नवाबगंज के चफरी गांव का रहने वाले मुजफ्फर कुख्यात गो-तस्कर के खिलाफ कई कार्रवाई हो चुकी है।
पूर्व में कुर्क हो चुकी है 16 करोड़ की संपत्ति
मोहम्मद मुजफ्फर की लगभग 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी । घूमनगंज पुलिस ने जांच में पाया कि बमरौली समेत अन्य जगह पर भी मुजफ्फर की संपत्ति है। उसके खिलाफ प्रयागराज, भदोही, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी जिले के अलग-अलग थानों में 34 मुकदमे दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी और बेटे के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, गाजीपुर और मऊ में 73 लाख की संपत्ति कुर्क
हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर एक गैंग बनाकर गोतस्करी करता था और उसी के जरिए चल-अचल संपत्ति जुटाया था। वर्ष 2018 में एक डीसीएम प्रतिबंधित गोमांस पकड़े जाने पर उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा लिखा गया था। इसके बाद पुरामुफ्ती थाने में मुजफ्फर उसके भाई और 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।