महाकुंभ में 64 लाख श्रद्धाुलओं ने किया स्नान, भीड़ देख मौनी अमावस्या तक मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद
तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों और साधु-संतों के वाहनों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। मगर ऐसे साधु संत के वाहन ही मेले में जाएंगे जो वहां रह रहे हैं। साथ ही मीडिया कर्मियों को भी वाहन ले जाने की अनुमति होगी।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है। शनिवार को उमड़ी भीड़ के चलते मेला क्षेत्र में पैदल चलना भी दूभर हो गया। तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
हालांकि आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों और साधु-संतों के वाहनों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। मगर ऐसे साधु संत के वाहन ही मेले में जाएंगे जो वहां रह रहे हैं। साथ ही मीडिया कर्मियों को भी वाहन ले जाने की अनुमति होगी।
मौनी अमावस्या तक बंद रहेगा वाहनों का प्रवेश
महाकुंभ के डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह व्यवस्था मौनी अमावस्या (29 जनवरी) तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा, "यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन और मेला क्षेत्र में रुके हुए साधु-संतों के वाहन ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे।"
64 लाख से अधिक लोगों ने किया संगम स्नान
शनिवार शाम तक 64 लाख से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया। मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, जिसके कारण प्रशासन ने यातायात नियंत्रण और मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं। मेला में आर रहे श्रद्धालु मौनी अमावस्या तक रुक सकते हैं, इसको लेकर भी यातायात प्रबंधन की विशेष योजना बनाई गई है।
26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान और तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा मुख्स्र स्नान होगा। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान शामिल है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें।
.jpg)
महाकुंभ में आग का गोला बनीं दो कारें
महाकुंभ नगर : परेड क्षेत्र में खड़ी दो कार शनिवार सुबह अचानक आग का गोला बन गई। इससे अफरातफरी मच गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया है कि मेले में दूर-दराज से तमाम श्रद्धालु अपने-अपने वाहन लेकर शनिवार सुबह मेला क्षेत्र पहुंचे।
देखते ही देखते जल गईं दो कार
दो श्रद्धालु परेड मैदान में कार को खड़ी करके उतर गए। इसके कुछ देर बाद अचानक एक कार में धुंआ उठा और फिर आग लग गई। देखते-देखते वह कार आग का गोला बनी तो दूसरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम फाइट टेंडर के साथ मौके पर पहुंची।
कोई जनहानि नहीं
टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। मुख्य मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि आग लगने से अर्टिगा कार पूरी तरह से जल गई, जबकि झारखंड की वेन्यू कार आंशिक रूप से जली। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।