Move to Jagran APP

UP News: पीएम मोदी सबसे तेज मालगाड़ी को दिखाएंगे हरी झंडी, प्रयागराज में तैयारियां तेज

12 मार्च से पहले-पहले पीएम के कार्यक्रम को यहां पर संपन्न कराया जाना है। बीते शुक्रवार को सीसीसी आए डीएफसीआइएल के एमडी रविंद्र जैन प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना जताई थी।बताया था कि हम स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि तिथियों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। एसपीजी के भी प्रयागराज न पहुंचने से अब कार्यक्रम के आगे बढ़ने की संभावना है।

By amarish kumar Edited By: Vivek ShuklaPublished: Wed, 28 Feb 2024 02:48 PM (IST)Updated: Wed, 28 Feb 2024 03:23 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। पीएम मोदी के कुछ मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाने की संभावना है। इसके लिए प्रयागराज के मनौरी में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

loksabha election banner

मनौरी से मालगाड़ी चलाई जाएगी। मनौरी के अलावा सात अन्य अलग-अलग जगहों का भी चयन किया जा रहा है। इन स्थानों पर मालगाड़ियां खड़ी होंगी और पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने पर यह अपने अधिकतम गति से दौड़ती नजर आएंगी।

यह मालगाड़ी राजधानी से भी तेज गति से चलेगी। जो राजधानी की औसत गति से अधिक है। मालगाड़ियों की औसत गति पूर्व में 20 से 22 किमी प्रति घंटा होती थी। अब डीएफसी बन जाने से इस मालगाड़ियां अपनी पूरी गति से दौड़ सकेंगी।

इसी क्रम में सौ किमी प्रति घंटा की गति से मालगाड़ियों को दौड़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज में कई मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखांएगे। इसमें से एक मालगाड़ी प्रयागराज के मनौरी में भी खड़ी होगी। पीएम जब हरी झंडी दिखाएंगे तो यह मालगाड़ी अपनी सर्वाधिक गति से ईडीएसफसी रूट पर दौड़ती नजर आएगी।

हालांकि पीएम का कार्यक्रम किसी तिथि पर होगा अभी यह फाइनल नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में देश का पूरब, पश्चिम और उत्तरी हिस्सा जुड़ेगा। डीएफसी रूट के सभी रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा और सभी स्टेशनों पर स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण सूबेदारगंज स्थित ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेड कारिडोर के कंट्रोल कमांड सेंटर (सीसीसी) में होगा।

वेस्टर्न डीएफसी के अहमदाबाद कंट्रोल रूम को भी जोड़ा जाएगा। सभी स्टेशनों पर स्थानीय स्कूली बच्चों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है। महाराष्ट्र से यूपी के दादरी तक वेस्टर्न डीएफसी है जबकि पंजाब लुधियाना से कोलकाता दनकुनी तक पूर्वी डीएफसी है। इस पूरे रूट पर कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री का प्रोटोकाल आते ही कार्यक्रमों की आधिकारिक सूचना भी जारी होगी। हालांकि तिथियों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पहले कार्यक्रम दो मार्च को प्रस्तावित था लेकिन पटना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम के शामिल होने की संभावना है।

ऐसे में प्रयागराज का उनका दौरा दो-तीन दिन आगे बढ़ सकता है। 12 मार्च से पहले-पहले पीएम के कार्यक्रम को यहां पर संपन्न कराया जाना है। बीते शुक्रवार को सीसीसी आए डीएफसीआइएल के एमडी रविंद्र जैन प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना जताई थी।

बताया था कि हम स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि तिथियों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। एसपीजी के भी प्रयागराज न पहुंचने से अब कार्यक्रम के आगे बढ़ने की संभावना है। डीएफसी के सूत्रों ने बताया कि तैयारियां जारी हैं। पीएम का कार्यक्रम रद नहीं हुआ है, बल्कि एक-दो दिन के लिए स्थगित हुआ है। सीसीसी से पीएम डीएफसी के पूरे रूट के साथ, डीएफसी के सभी रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.