Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन पर बिस्तर पर पड़ा था महिला का रक्तरंजित शव, गले में घुसा था चाकू, हत्या के संदेह में पुलिस ने पति को उठाया

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 14 Nov 2025 04:11 PM (IST)

    प्रयागराज के यमुनापार, लोहगरा में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। उसका रक्तरंजित शव बिस्तर पर मिला, गले में चाकू घुसा हुआ था। पुलिस ने हत्या के संदेह में पति को हिरासत में लिया है। मृतका सुषमा द्विवेदी के मायके वालों ने पति-पत्नी के बीच अनबन का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image

    प्रयागराज के बारा स्थित लोहगरा में विवाहिता का रक्तरंजित शव मिलने के बाद जुटी भीड़। जागरण 

    संसू, जागरण, बारा (प्रयागराज)। प्रयागराज के यमुनापार के बारा स्थित लोहगरा में शुक्रवार को एक महिला की रक्तरंजित लाशा घर में मिली। जमीन पर बिछे बिस्तर पर लाश पड़ी थी, गले में चाकू घुसा हुआ था। सूचना पुलिस और फारेंसिक टीम को दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहगरा बाजार में  पति संग रहती थी सुषमा

    लोहगरा बाजार में किराए के मकान में रह रही 32 वर्षीय सुषमा द्विवेदी पत्नी रोहित द्विवेदी की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।  बताया जाता है कि सुषमा का पति रोहित पीपीजीसीएल में कार्यरत है। वह शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर चला गया था। दोपहर में जब उसने पत्नी को फोन किया तो काल रिसीव नहीं हुआ। इस पर उसे आशंका हुई। उसने मकान मालिक को फोन किया। पता चला कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। रोहित घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई।

    एसीपी बारा ने गहनता से जांच व पूछताछ की

    सूचना पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सोनकर और एसीपी बारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस राेहित को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। एसीपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही मकान मालिक संतोष गुप्ता व उनके स्वजन से पूछताछ की। मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

    मायके पक्ष ने क्या लगाया आरोप 

    सुषमा के मायके पक्ष के लोग भी जानकारी होने पर पहुंचे। उनका आरोप है कि दंपती के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी। लगभग पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी और कोई संतान नहीं थी। सुषमा का मायका आम्बा, एकौनी थाना कौंधियारा में है, जबकि ससुराल मानपुर कचरा, थाना लालापुर बताया गया है। सुषमा के ससुराल पक्ष का कहना है कि यदि दोनों के बीच अनबन होती तो दोनों एक साथ क्यों रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- MNNIT Prayagraj : 15 और 16 नवंबर को जुटेंगे 250 पुरा छात्र, यादें करेंगे ताजा, वर्तमान विद्यार्थियों को देंगे टिप्स

    यह भी पढ़ें- 10 हजार रुपये रिश्वत लेते आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार, प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने झूंसी में पकड़ा