Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ की झाड़ी में मिला युवक का शव, पुलिस ने बंद मोबाइल चार्ज किया तो हुई पहचान, हत्या या हादसे के बीच उलझी गुत्थी

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 02 Dec 2025 04:12 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में शीतला देवी धाम के पास झाड़ियों में एक 21 वर्षीय युवक, आकाश यादव का शव मिला। पुलिस को उसकी पहचान मोबाइल फोन चार्ज करने पर हुई, जिससे उसके घर वालों से संपर्क साधा गया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या दुर्घटना। पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

    Hero Image

    प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली देहात क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज स्थित मां शीतला देवी धाम गेट के निकट

    झाड़ियों में युवक का शव मिला। 

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। कटरा मेदनीगंज स्थित मां शीतला देवी धाम गेट के सामने एटीएल गेट नंबर एक के बगल झाड़ियाें में युवक का शव मिला। उसकी उम्र करीब 21 थी। मंगवार सुबह नगर कोतवाली देहात क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी होने पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंची। मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल की बैटरी चार्ज हुई तो आने लगे फाेन 

    कोतवाली देहात पुलिस शव मिलने की सूचना पर पहुंची। युवक के कपड़ों की तलाशी के दौरान उसकी जेब में मोबाइल फोन बरामद हुआ। हालांकि मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण स्विच आफ हो गया था। पुलिस ने चार्ज कराया तो उसके मोबाइल पर फोन आने लगे। इससे उसकी पहचान 21 वर्षीय आकाश यादव पुत्र उदय राज यादव निवासी पंडितपुर रानीगंज के रूप में हुई।

    लोगों ने सोचा शराब पीकर पड़ा है

    स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह आठ बजे लाश देखी गई, लेकिन उन्होंने सोचा कि युवक संभवत: शराब के नशे में पड़ा है। किसी ने पास जाकर चेक करने की जहमत नहीं उठाई, जिसके कारण किसी को मालूम नहीं हो सका।

    पुलिस व फोरेंसिक टीम ने की जांच-पड़ताल  

    दोपहर बाद किसी ने कोतवाली पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम के जांच करने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे मेंं लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पड़ताल कर रही है कि क्या युवक हादसे का शिकार हुआ या फिर हत्या की गई है। परिवार वाले पहुंच रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Suicide Case : बीएससी की छात्रा ने फंदे पर लटक कर दी जान, सुबह उठी तो सामान्य थी, फिर ऐसा क्या हुआ?

    यह भी पढ़ें- New Circle Rate in Prayagraj : नए सर्किल रेट के लागू होने से पहले ही बढ़े संपत्तियों के बैनामे, दीवाली-नवरात्र का तोड़ा रिकार्ड