Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जब तालाब की खोदाई करने पहुंची जेसीबी दलदल में धंसी Pilibhit News

डेढ़ एकड़ का तालाब कुछ बीघे में सिमटकर रह गया था। इस तालाब में आधे गांव के घरों का पानी आता है।

By Edited By: Updated: Sat, 27 Jul 2019 10:33 PM (IST)
Hero Image
जब तालाब की खोदाई करने पहुंची जेसीबी दलदल में धंसी Pilibhit News
पीलीभीत, जेएनएन :  जोगराजपुर के निकट स्थित तालाब पर काबिज लोगों को हटाकर जेसीबी की मदद से खोदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। तालाब और घरों से निकलने वाले पानी का संचय ठीक से हो सकेगा। खोदाई के दौरान एक जेसीबी दलदल में धंस गई जिसको दूसरी जेसीबी की मदद से निकलवाया गया।

गांव के बीच लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्रफल में तालाब है। किनारे बसने वाले लोगों ने तालाब पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था। डेढ़ एकड़ का तालाब कुछ बीघे में सिमटकर रह गया था। इस तालाब में आधे गांव के घरों का पानी आता है। ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद वर्मा ने शनिवार को तालाब की खोदाई के लिए जेबीसी मंगाई। जैसे ही एक मशीन ने तालाब में प्रवेश किया वैसे ही दलदल में समा गई। काफी प्रयास के बावजूद मशीन नहीं निकल सकी। दूसरी मशीन मंगाकर तालाब से निकाला जा सका। प्रधान ने बताया कि तालाब का सुंदरीकरण होने से अब इसमें बरसात के पानी का संचय हो सकेगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप