Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: संबंध नहीं रखने पर युवती को इमारत की तीसरी मंजिल से फेंका, शव को लेकर भागने की कोशिश; आरोपित गिरफ्तार

    Noida Crime Newsयुवती को शव को लेकर युवक भाग रहा थाउसी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने उसे गाजियाबाद से दबोच लिया। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया मंगलवार को होशियार के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि 22 वर्षीय शीतल एक इमारत से कूद गई है।

    By Ravi prakash singhEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Tue, 08 Nov 2022 10:02 PM (IST)
    Hero Image
    Noida Crime News: कुछ दिन पूर्व युवती ने युवक से संबंध तोड़ लिया।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र स्थित होशियारपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। होशियारपुर मुख्य बाजार स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल से एक युवक ने एक युवती को सिर्फ इसलिए धक्का दे दिया क्योंकि युवती उससे संबंध नहीं रखना चाहती थी। इसमें युवती की मौत हो गई। युवती को शव को लेकर युवक भाग रहा था,उसी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने उसे गाजियाबाद से दबोच लिया। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया मंगलवार को होशियार के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि 22 वर्षीय शीतल एक इमारत से कूद गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारने की नियत से नीचे फेंकने का आरोप 

    कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवती के स्वजन ने बताया कि बिजनौर के नया गांव का गौरव होशियारपुर की 22 वर्षीय शीतल के संपर्क में था और मारने की नियत से उसने ही धक्का देकर उसे नीचे फेंका है। गौरव और युवती होशियारपुर मार्केट स्थित एक काल सेंटर में साथ काम करते थे। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई थी। होशियारपुर में स्थित इमारत की तीसरी मंजिल से युवती को गौरव ने धक्का दिया था। इसी मंजिल पर कंपनी का आफिस भी है। कुछ दिन पूर्व युवती ने युवक से संबंध तोड़ लिया।

    थाने में भी युवक ने मानी थी खुद की गलती 

    इसके बाद से गौरव युवती को तरह-तरह से प्रताड़ित करता रहा। इस संबंध में बीते 29 सितंबर को युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों को कोतवाली बुलाया गया और युवक ने लिखकर दिया कि भविष्य में वह युवती से संपर्क नहीं करेगा। युवक ने उस समय अपनी गलती भी मानी थी। मंगलवार को गौरव फिर से आफिस पहुंचा और युवती से जबरदस्ती करने लगा।

    गाजियाबाद से आरोपित गिरफ्तार 

    युवती के मना करने के बाद उसने उसे इमारत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। खून से लथपथ युवती को गौरव ने अपने कार में रखा। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। शव को लेकर गौरव पहले गाजियाबाद भागा और फिर मेरठ निकलने की तैयारी कर रहा था। आरोपित ने इस दौरान अपना नंबर बंद कर दिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस लगातार आरोपित का पीछा करती रही और देर शाम उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

    ये भी पढ़ें- Noida News: प्रदूषण फैलाने पर मिगसन बिल्डर पर लगा 25 लाख का जुर्माना

    ये भी पढ़ें- Noida Pollution: हवा में जहरीलापन बरकरार, दिल्ली-NCR में अगले दो दिन बारिश की संभावना, पढ़िए ताजा अपडेट