Move to Jagran APP

Noida Air Pollution: बहुत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, दो दिन से बंद पड़ी AQI मशीन

Noida Air Pollution ग्रेटर नोएडा में पिछले आठ दिन से 300 से अधिक एक्यूआइ स्तर दर्ज किया जा रहा है। उधर नॉलेज पार्क पांच में लगी मशीन के आंकड़ों के मुताबिक 20 नवंबर से 300 से अधिक एक्यूआइ दर्ज किया जा रहा है। प्रदूषण विभाग के मुताबिक 301 से अधिक एक्यूआइ होने पर हवा बहुत खराब श्रेणी में आती है।

By Arpit TripathiEdited By: Abhishek TiwariPublished: Tue, 28 Nov 2023 08:09 AM (IST)Updated: Tue, 28 Nov 2023 08:09 AM (IST)
Noida Air Pollution: बहुत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, दो दिन से बंद पड़ी AQI मशीन

अर्पित त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण स्तर पिछले आठ दिन से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। उधर नालेज पार्क तीन में लगी एक्यूआइ मशीन पिछले दो दिन से बंद पड़ी है। प्रदूषण विभाग के मुताबिक इंटरनेट की दिक्कत के कारण मशीन बंद पड़ी है।

इसे दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है। उधर नालेज पार्क पांच में लगी एक्यूआइ मशीन भी पिछले दिनों तीन दिन तक खराब पड़ी थी। एक मशीन खराब होने के कारण दूसरी मशीन के आंकड़े से पूरे शहर के प्रदूषण स्तर का आकलन किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा में AQI 300 से अधिक

ग्रेटर नोएडा में पिछले आठ दिन से 300 से अधिक एक्यूआइ स्तर दर्ज किया जा रहा है। नॉलेज पार्क पांच में लगी मशीन के आंकड़ों के मुताबिक 20 नवंबर से 300 से अधिक एक्यूआइ दर्ज किया जा रहा है।

प्रदूषण विभाग के मुताबिक 301 से अधिक एक्यूआइ होने पर हवा बहुत खराब श्रेणी में आती है। उधर नॉलेज पार्क तीन में लगी मशीन में 22 नवंबर के बाद से 301 से अधिक एक्यूआइ दर्ज हो रहा है। शहर के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए शासन प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है, लेकिन हवा साफ नहीं हो पा रही है।

इसी महीने नॉलेज पार्क पांच में लगी मशीन 14 से 16 नवंबर तक बंद पड़ी थी। यह हाल तब है जब शहर में सबसे अधिक प्रदूषण का स्तर यहीं दर्ज किया जाता है। नॉलेज पार्क तीन स्थित शारदा विश्वविद्यालय की चारदीवारी पर लगी मशीन पर विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रदूषण विभाग दोनों की टीम निगरानी रखती है।

मशीन के आसपास कई शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल है, जहां प्रतिदिन हजारों छात्रों व लोगों का आना-जाना रहता है। पिछले दिनों प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पर्यावरण व जिले के आलाधिकारियों ने नालेज पार्क तीन में लगी मशीन का निरीक्षण किया था और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे।

बावजूद इसके मशीन पिछले दो दिन से खराब पड़ी है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि इंटरनेट की दिक्कत के कारण मशीन बंद है। वहीं पिछले दिनों नालेज पार्क पांच में लगी मशीन की केबल में फाल्ट आ गया था, जिस कारण बंद पड़ी थी।

नॉलेज पार्क तीन     एक्यूआइ स्तर

23 नवंबर :     336

24 नवंबर :     350

25 नवंबर :    347

26 नवंबर :    मशीन बंद

27 नवंबर :    मशीन बंद

नॉलेज पार्क पांच एक्यूआइ स्तर

23 नवंबर : 337

24 नवंबर : 380

25 नवंबर : 388

26 नवंबर : 382

27 नवंबर : 361


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.