Move to Jagran APP

CCTV Camera in Noida: नोएडा में अब कैमरों के जरिये बदमाशों पर शिकंजा कसने की तैयारी

CCTV Camera in Noida नोएडा जोन के नोडल अधिकारी एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा का कहना है कि हर चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की देखरेख व मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी जा रही है।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 11:46 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 02:07 PM (IST)
CCTV Camera in Noida: नोएडा में अब कैमरों के जरिये बदमाशों पर शिकंजा कसने की तैयारी
दिल्ली से सटे शहर नोएडा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सांकेतिक फोटो।

नाेएडा [रजनी कान्त मिश्र]। CCTV Camera in Noida:  जिले में बदमाशों पर शिंकजा कसने के लिए सीसीटीवी कैमरों को पुलिस अब हथियार के रूप में प्रयोग करेगी। प्रयास यह है कि किसी भी वारदात के बाद बदमाश तीसरी आंख से बचकर नहीं निकल सके। इसको लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैयारियां शुरू हो गई है। सभी जोन में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोएडा जोन में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसमें पता लगा है कि केवल नोएडा जोन में ही सार्वजनिक स्थलों पर पहले से 1032 कैमरे लगे हुए हैं। इसमें पांच सौ से अधिक कैमरे सीएसआर के जरिये लगाए गए हैं। अब यह देखा जा रहा कि पहले से लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं व उनकी पहुंच कहां तक है। मालूम हो कि बड़े स्तर पर लगे कैमरे खराब भी पड़े हैं। खराब पड़े उन सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त कराया जाएगा।

loksabha election banner

नोएडा जोन के नोडल अधिकारी एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा का कहना है कि हर चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की देखरेख व मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी जा रही है, जिससे किसी भी वारदात के दौरान उन कैमरों की फुटेज से जांच में मदद मिल सके।

एसीपी ने बताया कि पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा उन प्वाइंट को भी चिह्नित किया जा रहा है, जहां सार्वजनिक स्थल पर कैमरे नहीं हैं। उन जगहाें पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इसको लेकर प्राधिकरण के साथ मिलकर काम चल रहा है।

अक्षय हत्याकांड के बाद पुलिस ने लिया सबक

सेक्टर 62 में दो सितंबर की रात बीटेक छात्र रहे अक्षय कालरा की हत्या कर हुई क्रेटा कार लूट मामले के बाद शहर में सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे। उस केस की छानबीन में कई जगह सीसीटीवी कैमरे खराब होने से पुलिस जांच को झटका लगा। इसके बाद ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त कराने और प्रमुख प्वाइंट पर कैमरे लगावाने की बात उठी है।

सेफ सिटी प्रोजेक्ट से सीसीटीवी सर्विलांस और हो जाएगा मजबूत

शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और खासकर महिला सुरक्षा को लेकर जिले को सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी जोड़ा गया है। 180 करोड़ के प्रोजेक्ट में 60 फीसद रकम केंद्र सरकार की तरफ से निर्भया फंड से मिलनी है। शेष रकम उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत भी जिले में सीसीटीवी सिर्वलांस को मजबूत करने की योजना है। इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद जिले के सभी बार्डर से लेकर हर प्रमुख प्वाइंट कैमरे की निगरानी में हो जाएगा और सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम जिले में काफी मजबूत हो जाएगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.