Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

79 नए संक्रमित मिले, 67 हुए डिस्चार्ज

अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6776 हो गई है। फिलहाल 794 मरीज ही उपचाराधीन हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 08:37 PM (IST)
Hero Image
79 नए संक्रमित मिले, 67 हुए डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, नोएडा : भले ही स्वास्थ्य विभाग ने मृत्युदर पर काबू पा लिया हो, लेकिन जिले में अभी भी नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। बृहस्पतिवार को 79 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 67 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6776 हो गई है। फिलहाल 794 मरीज ही उपचाराधीन हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग को हर दिन सफलता मिल रही है। नए संक्रमितों में पुरानों के संपर्क में आकर बीमार पड़ने वालों की संख्या कम होने लगी है। इसका मुख्य कारण जिले में हर दिन अभियान चलाकर कोरोना जांच करना है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सोसायटियों व सेक्टरों में शिविर आयोजित कर 2000 संदिग्धों की जांच कर रही हैं। वहीं रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। अबतक 5939 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि सिर्फ 43 मरीजों की ही मौत हुई है। 276 हुए कंटेनमेंट जोन

जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कम होने लगी है। पिछले सप्ताह तक जहां कंटेनमेंट जोन 400 थे, अब मात्र 276 ही रह गए हैं। इनमें श्रेणी-1 के क्षेत्र 247 और श्रेणी-2 के 29 है।