Move to Jagran APP

एक माह में चालू होगा देवबंद तक डबल ट्रैक: डीआरएम

-रेलवे डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन के निर्माण का निरीक्षण -परिसर से माल गोदाम और वाहन पार्किंग स्टैंड किए जाएंगे शिफ्ट जागरण संवाददाता मुजफ्फरनगर नॉर्दन रेलवे के डीआरएम एससी जैन ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे नए भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने परिसर के साथ डबल ट्रैक और बिल्डिग के काम की प्रगति देखी और दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों से वाहन पार्किंग के साथ व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान बिना अनुमति के अस्थाई टिकट खिड़की और आरक्षण काउंटर में पार्टिशन लगाने पर नाराजगी जताई। रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों को फटकार

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 11:38 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 06:06 AM (IST)
एक माह में चालू होगा देवबंद तक डबल ट्रैक: डीआरएम

मुजफ्फरनगर जेएनएन। नॉर्दन रेलवे के डीआरएम एससी जैन ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे नए भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने परिसर के साथ डबल ट्रैक और बिल्डिग के काम की प्रगति देखी और दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों से वाहन पार्किंग के साथ व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान बिना अनुमति के अस्थाई टिकट खिड़की और आरक्षण काउंटर में पार्टिशन लगाने पर नाराजगी जताई। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों को फटकार लगाई और तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिए।

दिल्ली से वाया शामली, टपरी का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम एससी जैन, डिप्टी चीफ इंजीनियर शिवओम द्विवेदी, बीईएन रशिम कुमार आदि लगभग दस अधिकारियों का दल शाम चार बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। डीआरएम जैन ने रेलवे स्टेशन के बनने वाले नए भवन की जानकारी ली। अधिकारियों से कार्य की प्रगति पूछी और काम में आ रही बाधाओं की जानकारी ली। प्लेटफार्म का जायजा लेने के बाद वह सीधे निर्माणाधीन बिल्डिग के निकट पहुंचे। यहां वाहन पार्किंग को देखकर वह सख्त हो गए। उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग यहां रही तो स्टेशन पर आने-जाने की बड़ी समस्या यात्रियों के सामने रहेगी। वाहन पार्किंग को तत्काल यहां बंद कराकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्थाई बनाए गए टिकट घर की व्यवस्थाओं को देखा है। यहां सामान्य टिकट खिड़की, आरक्षण काउंटर के बीच में पार्टिशन, पूछताछ केंद्र जुड़ा देखकर डीआरएम सख्त नाराज हो गए। स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार त्यागी से इस बाबत जानकारी और फटकार लगाई। पार्टिशन को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि बिल्डिग का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए। डबल ट्रैक का कार्य भी लक्ष्य के अनुरूप चल रहा है। अधिकारी पूरी तरह से गंभीरता बरतें और अधूरे कार्यों को पूरा किया जाए।

----

डबल ट्रैक का काम तेज, अगले माह दौड़ेगी ट्रेन

डीआरएम एससी जैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे स्टेशन का नया भवन इसी वर्ष तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरठ से मुजफ्फरनगर तक डबल ट्रैक चालू हो गया है। अगला चरण देवबंद तक डबल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होगा। स्थानीय रेलवे स्टेशन की बिल्डिग काफी एडवांस है। डबल ट्रैक अगले माह तक चालू हो जाएगा। हालांकि कोई नई ट्रेन देने का फैसला रेल मंत्रालय ही ले सकता है। टपरी तक इसी वर्ष डबल ट्रैक बनाकर दिल्ली तक सफर आसान किया जाएगा।

-------

बामनहेड़ी शिफ्ट होगा माल गोदाम

स्टेशन परिसर में बना माल गोदाम यहां से शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए नमन एवं खाद्य व्यापारी जुगनू भाटिया, विभोर त्यागी, अनिल आदि ने डीआरएम से मिलकर अपनी समस्या रखी है। स्टेशन पर बने माल गोदाम तक ट्रकों को पहुंचने के लिए नो एंट्री से निकलना पड़ता है, इससे परेशानी होती है। डीआरएम ने कहा कि गाल गोदाम को बामनहेड़ी शिफ्ट किया जाएगा, इससे पहले वहां पर देखा जाएगा कि ट्रैक के निकट सड़क से ट्रक आदि निकल सकते हैं या नहीं। वाहन पार्किंग को मुख्यद्वार से हटाकर साईं धाम मंदिर के सामने स्टेशन परिसर में शिफ्ट की जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.