यूपी के एक घर में जिस्मफरोशी का गलीच धंधा; कौन दे रहा था देह व्यापार को 'शरण', महिलाओं के मोबाइल से खुलेगा सच!
Girls Racket In Home अलमासपुर में पुलिस ने मकान से देह व्यापार का धंधा पकड़ा था। मौके से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। अलमासपुर में एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंड़ाफोड करते हुए पुलिस ने वहां से चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापामारी के दौरान वहां से चार महिलाओं और चार युवकों को पकड़ लिया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अलमासपुर में एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंड़ाफोड करते हुए पुलिस ने चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए।
माना जा रहा है कि मोबाइल फोन में सफेदपोश के भी नाम शामिल हैं, जो इस गलीच धंधे से जुड़े हो सकते हैं। वहीं, आरोपितों को आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Train Canceled: किसान आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को परेशानी, अमृतसर और गोल्डन टेंपल सहित चार ट्रेनें रद
नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, शुक्रवार को क्षेत्र के अलमासपुर में एक घर में देह व्यापार का धंधा चलने सूचना पर छापा मारा गया था। मौके से चार महिलाओं और चार युवकों को पकड़ा था। आरोपितों में मकान मालकिन भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः Asian Games 2023: कौन हैं किरन बालियान; जिन्होंने एशियन गेम्स में देश को दिलाया पहला एथलेटिक पदक, पढ़िए
वहीं, गिरफ्तार आरोपितों के नाम अंकित, धर्मेंद्र, रमन और दिवाकर बताए हैं। पुलिस को मौके से तीन मोबाइल और 32 सौ रुपये भी मिले हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों मोबाइल फोन की सीडीआर खंगाली जा रही है। साथ ही मोबाइल फोन में दर्ज नंबरों को लेकर भी पड़ताल हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।