Move to Jagran APP

मुरादाबाद मे रालोद चलाएगा सदस्यता महाअभियान, गांव से लेकर शहर तक के युवाओं को संगठन से जोड़ेंगे

युवा राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में तय किया गया कि 12 जुलाई से गांव-गांव गली-गली महाअभियान चलाकर युवाओं को संगठन से जोड़ेंगे। महाअभियान के पहले तीन दिन यानी 12 से 14 जुलाई तक युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिन चौधरी मुरादाबाद में रहेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 11:54 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jun 2021 11:54 AM (IST)
मुरादाबाद मे रालोद चलाएगा सदस्यता महाअभियान, गांव से लेकर शहर तक के युवाओं को संगठन से जोड़ेंगे
युवा राष्ट्रीय लाेकदल की बैठक में कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प।

मुरादाबाद, जेएनएन। युवा राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में तय किया गया कि 12 जुलाई से गांव-गांव, गली-गली महाअभियान चलाकर युवाओं को संगठन से जोड़ेंगे। महाअभियान के पहले तीन दिन यानी 12 से 14 जुलाई तक युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिन चौधरी मुरादाबाद में रहेंगे। वो गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं से बात करेंगे। उन्हें पार्टी की नीतियों को बताएंगे।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि किसान परेशान हैं। युवाओं के पास रोजगार की समस्या है। फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। रालोद इसको लेकर महाअभियान चलाएगी। सरकार में क‍िसानों की सुनवाई नहीं कर रही है। भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान है। आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को करारा जवाब देगी। अगले दो माह तक युवा जिलाध्यक्ष कनुज चौधरी निरंतर अभियान में मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिन चौधरी संचालक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक ने किया। इसमें रालोद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, महानगर अध्यक्ष सैयद राशिद अली, अचल सिंह, अंकित कश्यप, बादशाह, अंकित, मोहित चौधरी, हरदीप धारीवाल, संजीव चौधरी, अंकित चौधरी आदि रहे।

सपा रसोई ने किया भोजन वितरण : सम्‍भल के चन्दौसी में एक जून से सपा कार्यकर्ताओ द्वारा क्षेत्र में सामाजवादी रसोई के माध्यम से जरूरत मंदाें की मदद करके उनको भोजन वितरण किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सुभाष वाल्मीकि के नेतृत्व मेंं कार्यकर्ताओं गांव पुरा, नगलिया कठेर में पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओ ने सपा रसोई व दशहरा पर्व को लेकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया। इसके साथ ग्रामीणों को पार्टी व पार्टी मुखिया द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान सुरेन्द्र यादव, रिंकू चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :-

Health Benefits Of Gular: गूलर नेत्र रोग, मधुमेह, डायरिया सहित कई बीमारियों में लाभकारी

Fraud in UP Police : पुलिस की फर्जी नौकरी से खुश होकर सुनील ने अन‍िल के साथ तय कर द‍िया था बहन का र‍िश्‍ता

Yoga Day : योग गुरु बोले, योग से बढ़ी शरीर में आक्सीजन और प्रतिरोधक क्षमता, आप भी अपनाएं ये आसन

Moradabad weather : आज भी छाए रहेंगे बादल, हो सकती है हल्‍की बारिश, गर्मी से म‍िलेगी राहत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.