Move to Jagran APP

Railway Four Lane Construction : अब फोर लेन होंगी रेलवे लाइनें, बरेली-रोजा के बीच शुरू होगा कार्य

Railway Four Lane Construction जम्मूतवी-अमृतसर-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग मुरादाबाद रेल मंडल के सहारनपुर से लखनऊ तक है। इस मार्ग पर प्रतिदिन औसत 160 ट्रेनें चलती हैं। जबकि इस रेल मार्ग पर 63 मालगाड़‍ियों को चलाने की क्षमता है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 12:55 PM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 12:55 PM (IST)
बरेली से रोजा तक फोर लेने रेल मार्ग बनेगा।

मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। Railway Four Lane Construction : रेलवे अब थ्री लेन रेलवे लाइन के स्थान पर फोर लेन रेल मार्ग बनाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली से रोजा तक थ्री लेन के स्थान पर फोर लेन बनाया जाएगा। इसका निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगा।

ट्रेनों और मालगाड़ियों की संख्या कई रेल मार्ग पर अधिक हो गई है। ट्रेन व मालगाड़ी की संख्या के आधार पर अभी तक कई रेल मार्ग पर रेलवे प्रशासन थ्री लेन रेल मार्ग बनाने की स्वीकृति दे चुका है। कुछ रेल मार्ग पर थ्री लेन का निर्माण शुरू हो गया है, कुछ स्थानों पर कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन संचालन भी शुरू कर दिया गया है। कोरोना के बाद मालगाड़ी से माल ढुलाई तीन गुणा अधिक बढ़ गई है। इससे मालगाड़ी की संख्या में काफी वृद्धि हुई। रेलवे बोर्ड स्तर पर मंथन के बाद आदेश जारी क‍िए गए हैं क‍ि जहां थ्री लेन रेल मार्ग स्वीकृति है, वहां फोर लेन रेल मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। जम्मूतवी-अमृतसर-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग मुरादाबाद रेल मंडल के सहारनपुर से लखनऊ तक है। इसके मार्ग पर प्रतिदिन औसत 160 ट्रेनें चलती हैं। जबकि इस रेल मार्ग पर 63 मालगाड़ी चलाने की क्षमता है। इसी तरह से इस मार्ग पर 130 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं। बाधा रहित ट्रेन संचालन के लिए बरेली से रोजा तक थ्री लेन की स्वीकृति मिल चुकी है। इससे अधिक से अधिक ट्रेनों को रोजा तक ले जाया जाएगा और रोजा से कुछ ट्रेनों को सीतापुर होकर तो कुछ ट्रेनों को लखनऊ होकर चलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड के नए आदेश के बाद अब बरेली से रोजा तक थ्री लेन के स्थान पर फोर लेन रेल मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इसी के साथ मुरादाबाद से बरेली तक फोर लेने रेल मार्ग प्रस्तावित है। सर्वे में पाया गया है कि रामपुर शहर में और बरेली शहर में फोर लेन के लिए जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा। इसके बारे में रेल प्रशासन से सूचना मांगी गई है। हालांकि इस रेल मार्ग पर फोर लेन की स्वीकृति नहीं दी गई है। मुख्य अभियंता (निर्माण) आरपी सिंह ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष पर बरेली रोजा फोर लेने के लिए बजट मिल जाएगा। बजट मिलते ही अप्रैल से बरेली रोजा के बीच नई रेल मार्ग का काम शुरू हो जाएगा।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.