Move to Jagran APP

Accident in Amroha : हाईवे पर रोडवेज बस और कैंटर में भिड़ंत, कंडक्टर समेत दो की मौत, 15 यात्री घायल

Amroha Gajraula Roadways Bus-Canter collision मुरादाबाद मंडल के अमरोहा ज‍िले के गजरौला में रोडवेज बस और कैंटर की भ‍िड़ंत हो गई। इस हादसे में कंडक्‍टर समेत दो की मौत हो गई जबक‍ि 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 13 Mar 2021 08:41 AM (IST)Updated: Sat, 13 Mar 2021 08:41 AM (IST)
Accident in Amroha : हाईवे पर रोडवेज बस और कैंटर में भिड़ंत, कंडक्टर समेत दो की मौत, 15 यात्री घायल
चौपला पुलिस चौकी के सामने रोडवेज बस व लोहा लदे कैंटर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

मुरादाबाद, जेएनएन। Amroha Gajraula Roadways Bus-Canter collision : अमरोहा के गजरौला में चौपला पुलिस चौकी के सामने रोडवेज बस व लोहा लदे कैंटर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बस कंडक्टर व उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है।

loksabha election banner

हादसा शुक्रवार की देरा रात 1:30 बजे हुआ। करीब 40 यात्रियों से भरी हापुड़ डिपो की रोडवेज बस बरेली से दिल्ली आनंद विहार जा रही थी। गजरौला में चौपला पुलिस चौकी के सामने हसनपुर दिशा की ओर से आए लोहा लदे कैंटर ने रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार कंडक्टर सुनील पुत्र बाबूराम निवासी जिला मैनपुरी के थाना व शहर मधुपुरी व मोहम्मद मियां निवासी दिल्ली के थाना गांधीनगर क्षेत्र के कैलाश नगर ब्लॉक की मौत हो गई। जबकि मोहम्मद मियां की पत्नी इरम फातिमा, बेटा आयान, अदनान के साथ नाजिम निवासी गांव चौकी नवादा थाना बारादरी जिला बरेली, छत्रवती व उसका देवर दिनेश निवासी गांव थाना व शहर सुनगढ़ी जिला पीलीभीत, इमरान, कासिम रजा, वकील अहमद, इमरान, लियाकत समेत लगभग 15 यात्रियों के अलावा कैंटर चालक दीपू पुत्र यादेराम निवासी गांव कोल्हापुर थाना अलीगंज जिला एटा भी घायल हो गया। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उधर हादसे के बाद पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटवा कर कब्जे में ले लिया और हादसे की जानकारी परिवहन विभाग के अधिकारियों को देे दी।

हादसे में रोडवेज बस के कंडक्टर सहित दो लोगों की मौत हुई है। जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेे लिया गया।

- आरपी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक, गजरौला। 

यह भी पढ़ें:-

अखिलेश यादव के आते ही आजम खां पर और कसा कानूनी शिकंजा, 11 मुकदमों में चार्जशीट

रामपुर की सियासत गरमा गए पूर्व सीएम अखिलेश यादव, घरोंं से बाहर न‍िकले सपा कार्यकर्ता, फूलों की बारिश

Moradabad Today Horoscope : आज तनाव और समस्याओं से म‍िलेगा छुटकारा, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.