Move to Jagran APP

ट्रेनों में लूटपाट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

मुरादाबाद : ट्रेनों में झपट्टा मारकर महिलाओं से चेन लूटने व मोबाइल छीनने वाले पांच बदमाशों को जी

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jul 2017 02:03 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jul 2017 02:03 AM (IST)
ट्रेनों में लूटपाट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

मुरादाबाद :

ट्रेनों में झपट्टा मारकर महिलाओं से चेन लूटने व मोबाइल छीनने वाले पांच बदमाशों को जीआरपी की एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी सोने की चेन और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बदमाशों ने गाजियाबाद से मुरादाबाद के बीच ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम दिया। एसपी रेल केके चौधरी ने एसओजी प्रभारी ब्रजेंद्र यादव को बदमाशों को गिरफ्तार करने और घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए। एसओजी के साथ स्थानीय जीआरपी के कई सब इंस्पेक्टर गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गए। टीम की सक्रियता की वजह से रात में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सम्पर्क क्रांति व जनता एक्सप्रेस में महिलाओं से सोने की चेन छीनने और गढ़वाल एक्सप्रेस से यात्री का बैग लेकर भागने के आरोप में ब्रजपाल व उमेश निवासी बछरायू जिला सम्भल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से दो सोने की चेन, चोरी के बैग व दो हजार रुपये बरामद किए। इसके अलावा विभिन्न ट्रेनों में झपंट्टा मार कर मोबाइल छीन के आरोप में अजुर्न निवासी डबल फाटक कटघर, दाऊद निवासी करबला कटघर और शुभम निवासी चन्दौसी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न ट्रेनों से छीने गए 11 मोबाइल बरामद भी बरामद किए है।

थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि ट्रेनों में लूट, छिनैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश शातिर है। पहले भी घटनाओं के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पांच को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गैंगस्टर में निरुद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.