Move to Jagran APP

पंकज मेमोरियल बैडमिंटन में आसिफ चैंपियन

मुरादाबाद। स्प्रिंग फील्ड्स विद्यालय के लीला जेटली हॉल में आयोजित पांचवीं पंकज मेमोरियल ओपेन बैडमिं

By Edited By: Published: Wed, 26 Nov 2014 12:51 AM (IST)Updated: Wed, 26 Nov 2014 12:51 AM (IST)

मुरादाबाद। स्प्रिंग फील्ड्स विद्यालय के लीला जेटली हॉल में आयोजित पांचवीं पंकज मेमोरियल ओपेन बैडमिंटन प्रतियोगिता के आखिरी दिन मंगलवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुधीर गर्ग ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

अंडर 15 बालिका वर्ग में एसएससीए की सिमरन चौधरी ने पीएमएस की राधिका रस्तोगी को हराया। अंडर 19 बालिका वर्ग में राधिका ने अपना मैच जीता। बालक वर्ग के अंडर 15 के मैच में डीपीएस के सजल गुप्त ने एसएससीए के अक्षित गुप्त को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पराजित कर दिया। अंडर 19 वर्ग में अनुभव मिश्र ने अक्षित गुप्त को पराजित किया। पुरुष डबल में आसिफ सिद्दीकी एवं अर्पित मटेला की जोड़ी ने धीरज व अखिलेश यादव को पराजित किया। वेटरन्स डबल में राहुल अग्रवाल व सरदार हुसैन ने बहुत ही कड़े मुकाबले में विपिन जेटली व अजय कुमार शर्मा को आखिरी सेट में बढ़त हासिल कर विजय प्राप्त की। पुरुष एकल इसमें आकर्षण का केंद्र रही। अखिलेश यादव ने आसिफ सिद्दीकी का जमकर मुकाबला किया लेकिन भारी आसिफ ही पड़े। आसिफ के शानदार शाट ने उन्हें विजय दिला दी। रेनू जेटली के हाथों उन्हें ट्राफी मिली। अंशू गौड़, सुमंत मारवाह, कार्तिक कल्याणी, स्वाति शर्मा को भी विभिन्न वर्ग के मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए मंडलायुक्त सुधीर गर्ग, अपर आयुक्त कृष्ण कुमार, कमांडेंट होमगार्ड पीवी सिंह, समाजसेवी डॉ. विशेष गुप्त ने पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में हेमंत कुमार, अनुभव मिश्र, धीरज ढल, सहदेव सिंह रहे। इस दौरान विपिन जेटली, मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह, प्रणदीप सिंह गिल, विपिन चंद गुप्त, अजय शर्मा, सहदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, नितिन चतुर्वेदी, धर्मेंद्र कौशिक, मंजीत सिंह, अनूप सारस्वत, शफाली मंगल भी मौजूद रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.