Move to Jagran APP

चुनावी साल में रफ्तार पकड़ेगी रैपिड रेल, टोपोग्राफिक सर्वे पूरा

82 किलोमीटर के रैपिड रेल प्रोजेक्‍ट की सभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा चुकी हैं। दिसंबर-जनवरी में पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 26 Oct 2018 12:11 PM (IST)Updated: Fri, 26 Oct 2018 12:11 PM (IST)
चुनावी साल में रफ्तार पकड़ेगी रैपिड रेल, टोपोग्राफिक सर्वे पूरा
मेरठ (जेएनएन)। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) की तरफ से टेंडरों की बौछार की जा रही है। हालांकि अभी प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए फाइल कैबिनेट के पास है। उधर, इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार चुनावी साल में गुगली के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है, क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। दिसंबर-जनवरी में प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू होने से केंद्र सरकार के पास इस प्रोजेक्ट को जनता के सामने पेश करने का एक मौका मिल जाएगा। 82 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट के लिए सभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही हैं। दिल्ली से मेरठ के बीच सर्वे से लेकर सड़क चौड़ीकरण, पेड़ों की कटाई आदि का कार्य कुछ स्थानों पर पूरा किया जा चुका है।
नवंबर में खुलेंगे सभी टेंडर
रैपिड रेल के लिए सभी टेंडर नवंबर के अंतिम सप्ताह में खोले जाएंगे। एनसीआरटीसी की वेबसाइट पर निर्माण कार्य, बिजली लाइन, कंसल्टेंट आदि के लिए टेंडर अपलोड किए जा चुके हैं। अभी तक करोड़ों के टेंडर खोले जा चुके हैं।
टोपोग्राफिकल सर्वे भी पूरा
एक महीने से इस रूट पर जीएस सर्वे कंपनी की ओर से टोपोग्राफिकल किया जा रहा है। मेरठ क्षेत्र में किए जा रहे सर्वे का कार्य अंतिम चरण में है। दिल्ली रोड से मोदीपुरम तक लगभग सर्वे का कार्य निपटाया जा चुका है। इस सर्वे में रूट पर आने वाले पेड़, मकान आदि की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिससे प्रोजेक्ट निर्माण के समय कोई अवरोध पैदा न हो।
इन्‍होंने कहा...
हम अपने स्तर से सभी कार्य कर रहे हैं। बस अब मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद कार्य युद्धस्तर पर होगा।
सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी 

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.