Move to Jagran APP

Meerut Lok Sabha Election: मेरठ में मतदान को लेकर भारी उत्साह, बूथों पर लगी लंबी लाइन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मेरठ में सुबह का मौसम भी सुहाना है। सुबह 530 बजे प्रशासन ने मॉक पोल कराया। इस दौरान कुछ मतदान केन्द्रों पर तकनीकी समस्याएं आईं जिन्हें तुरंत ही दूर कर लिया गया। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Fri, 26 Apr 2024 08:41 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:41 AM (IST)
Meerut Lok Sabha Election मतदान के लिए लगी लंबी लाइन।

 जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मेरठ के सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के लिए मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण व किठौर विधानसभा और बागपत लोकसभा सीट के लिए सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में मतदान जारी है। बिजनौर लोकसभा सीट के लिए हस्तिनापुर विधानसभा व मुजफ्फरनगर लेाकसभा सीट के लिए सरधना विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान हो चुका है।

loksabha election banner

सुबह का मौसम भी सुहाना है। सुबह 5:30 बजे प्रशासन ने मॉक पोल कराया। इस दौरान कुछ मतदान केन्द्रों पर तकनीकी समस्याएं आईं, जिन्हें तुरंत ही दूर कर लिया गया। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

पोलिंग बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को अनोखे अंदाज में विशेष होने का एहसास कराया गया। पिंक व आदर्श बूथों पर मतदाताओं का स्वागत फूलों से किया गया। नए तरह के इस अनुभव को मतदाताओं ने भी आत्मीयता से जीने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें- वोटर लिस्‍ट में है नाम तो इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट, नहीं होगी कोई परेशानी

गुब्बारों से सजे पिंक बूथों पर महिला मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इन बूथों पर बने सेल्फी प्वाइंट भी खूब आकर्षित कर रहे है। कालीन पर चलकर मतदाता वोट डालने पहुंच रहे है। मतदान करने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए मतदाताओं ने सेल्फी ली और उसे इंटरनेट पर पोस्ट कर अपने मतदान करने की जानकारी देते हुए दूसरों को भी मतदान करने को प्रेरित किया।

किसान भी खेती कार्य से पहले वोट डालने में रुचि ले रहे हैं। डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस, फोर्स अन्य अधिकारी भी मतदान केंद्र का जायजा ले रहे हैं। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व व्यवस्था के लिए पुलिस बाल तैनात है।

इसे भी पढ़ें- NCRTC ने मतदाताओं को दिया खास तोहफा, पहले मतदान कीजिए फ‍िर प्रीमियम कोच में कीजिए सफर

चुनाव मैदान में हैं ये आठ प्रत्याशी

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिह्न
अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल
देवव्रत कुमार त्यागी बहुजन समाज पार्टी हाथी
सुनीता वर्मा समाजवादी पार्टी साइकिल
हाजी अफजाल सबसे अच्छी पार्टी सीटी
आबिद हुसैन एसडीपीआइ थ्री व्हीलर
भूपेंद्र राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी गन्ने के साथ किसान
लियाकत मजलूम समाज पार्टी बैट
डा. हिमांशु भटनागर जय हिंद नेशनल पार्टी बांसुरी

1,024 मतदेय केंद्रों पर हो रही वेबकास्टिंग

मतदान के दौरान 1024 मतदेय स्थलों की सीधे निगरानी की जा रही है। इसके लिए मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वेबकास्टिंग के लिए नोएडा की एक कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है।

संवेदनशील श्रेणी में चयनित किए सभी मतदान केंद्रों की सीवीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यहां प्रत्येक गतिविधि को कैमरों में कैद किया जा रहा है। जिसमें सिवालखास में 190, किठौर में 202, मेरठ कैंट में 219, मेरठ शहर में 161, मेरठ दक्षिण में 252 मतदेय स्थनों की वेबकास्टिंग की जा रही है।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की स्थिति

मतदाता की संख्या: 2000530

पुरुष मतदाता-1075368

महिला मतदाता-925022

फर्स्ट टाइम वोटर-29299 आयु वर्ग-18-19

140 : थर्ड जेंडर मतदाता है।

756 : कुल मतदान केंद्र है।

2042 : मतदेय स्थल हैं।

2042 : पोलिंग पार्टियां

8,988 : पोलिंग पार्टियों में कर्मचारी शामिल

2019 में कुल मतदान: 64.19 प्रतिशत

2019 में भाजपा को मिले मत: 48.17 प्रतिशत

2019 में बसपा-सपा-रालोद गठबंधन को मिले मत: 47.78 प्रतिशत

2019 में कांग्रेस को मिले मत : 2.83 प्रतिशत

2019 में पड़े वोट : 64.19 प्रतिशत

2014 में मतदान प्रतिशत : 63.15 प्रतिशत

जीते व हारे प्रत्याशी की स्थिति

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल विजयी रहे। उन्हें 48.17 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के याकूब कुरैशी को 4729 मतों से पराजित किया। याकूब कुरैशी को 47.78 प्रतिशत मत मिले। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल विजयी रहे। राजेंद्र अग्रवाल को 47.86 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के हाजी शाहिद अखलाक को 232326 मतों से पराजित किया। अखलाक को 17.04 प्रतिशत मत मिले।

सिवालखास विस क्षेत्र

सिवालखास विस क्षेत्र में कुल मतदाता- 3,43,735

कुल मतदान केन्द्र- 182

कुल मतदेय स्थल- 371

मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां- 371 का गठन किया है।

मतदान स्थल 42 कंपनी अर्धसैनिक बलों के हवाले, पुलिस की कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त

मतदाता बेखौफ होकर घरों से निकले और मतदान करें, इसके लिए उनकी सुरक्षा को मेरठ-हापुड़ लोकसभा में 42 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। एसएसटी विभिन्न प्वाइंटों पर मौजूद है। गांव के चौकीदार, होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों को भी सुरक्षा में लगाया गया है।

ये है मतदान के लिए सुरक्षा का खाका

20 हजार पुलिसकर्मी लगाए

42 कंपनी अर्धसैनिक बल

18 हजार मुचलका पाबंद

5 स्थान और सभी थानों पर फोर्स रिजर्व में रखा।

50 एसएसटी और 50 एफएसटी की टीमें बनाईं।

54 दस्ते अफसरों के साथ लगाए गए।

यहां बने है पिंक बूथ

- गांधी स्मारक इंटर कालेज किठौर

- आईटीआई कालेज प्रभात नगर

- वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड

- शहीद मंगल पांडेय महिला डिग्री कालेज माधवपुरम

- प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका भवन हापुड़।

यहां है माडल बूथ

- बीएमएम इंटर कालेज मऊखास

- लेडी अशरफी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कंकरखेड़ा

- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर

- केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जागृति विहार

- एसएसबी इंटर कालेज हापुड़

युवा बूथ यहां बने है

- आदर्श जनता इंटर कालेज पसवाड़ा

- स्पोर्ट स्टेडियम मवाना बस स्टेंड

- डीएन डिग्री कालेज रेलवे रोड चौराहा

- डा. आंबेडकर इंटर कालेज तेजगढ़ी

- एसएसबी इंटर कालेज हापुड़ कक्ष संख्या-1

दिव्यांगजन बूथ यहां है

- कन्या प्राथमिक विद्यालय पांची

- सरस्वती शिशु मंदिर गंगा नगर

- कनोहर लाल गल्र्स स्नातक कालेज

- उच्च प्राथमिक विद्यालय महरौली

- आर्य कन्या इंटर कालेज हापुड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.