Move to Jagran APP

यहां हर दिल बोला-देश मेरे....हजारों हाथों में तिरंगा, जोश, उत्‍साह और उमंग को बयां करतीं तस्‍वीरें

Independence Day 2022 बागपत जिले में हर ओर लहरा रहा तिरंगा ही तिरंगा। तिरंगा झंडों के साथ बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी। आज सोमवार को स्‍वतंत्रता दिवस पर पूरे वेस्‍ट यूपी में उत्‍साह और उमंग है। मेरठ सहित सभी स्‍थानों पर बलिदानियों को किया गया नमन।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 11:20 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 11:20 AM (IST)
यहां हर दिल बोला-देश मेरे....हजारों हाथों में तिरंगा, जोश, उत्‍साह और उमंग को बयां करतीं तस्‍वीरें
Independence Day 2022 बागपत सहित पश्‍चिमी यूपी में उमंग के साथ मनाया जा रहा स्‍वतंत्रता दिवस।

बागपत,जागरण संवाददाता। Azadi Ka Amrit Mahotsav स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही। पूरा बागपत जिला तिरंगे झंडों से सरोबार है। हर ओर राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा। हजारों बच्चों, शिक्षकों समेत अनेक लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर वंदेमातरम् के उद्घोष के साथ गांवों एवं शहरों में प्रभात फेरियां निकाली और मिठाई बांट आजादी का जश्न मनाया। बलिदानियों को नमन किया।सभी में खासा उत्‍साह देखा गया।

loksabha election banner

प्रतिमा पर मल्यार्पण कर नमन

राष्ट्र वंदना चौक बागपत पर डीएम राजकमल यादव, चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट व अहमद हमीद समेत अनेक गणमान्य लोगों ने बलिदानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल तथा अशफाक उल्ला खा की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर नमन किया। कलक्ट्रेट में डीएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलक्ट्रेट में बलिदान स्मारक पर जाकर बलिदानियों को नमन किया।

राष्ट्रीय ध्वज और बलिदानियों का करें सम्मान

डीएम ने कहा कि आज हम सबके लिए बेहद खुशी का दिन है। आजादी हम सबको विरासत में मिली। राष्ट्रीय ध्वज और बलिदानियों का सम्मान करना है। अधिकारियों एवं कर्मियों से आह्वान किया कि कार्यालयों में इतना अच्छा माहौल बनाएं कि जिससे हर आमजन वहां आजादी महसूस करें।

सर्वोच्च प्राथमिकता

जनता के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एआइजी स्टांप कौशलेंद्र, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाठी, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी भास्कर पांडेय जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

एसपी ने पुलिस लाइन में फहराया ध्वज

पुलिस लाइन बागपत में एसपी नीरज कुमार जादौन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बलिदानियों को नमन करने के उपरांत एसपी ने अधीनस्थों को कर्तव्य एवं निष्ठा का पाठ पढ़ाया।

यहां भी फहराया तिरंगा

जिला पंचायत में अध्यक्ष ममता किशोर, नगर पालिका परिष्द बागपत में राजुद्दीन एडवोकेट, नगर पालिका परिषद बड़ौत में चेयरमैन अमित राणा, विकास भवन में प्रभारी सीडीओ विद्यानाथ शुक्ला, जिला अस्पताल में डा. एसके चौधरी, सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया। शिक्षण संस्थाओं, सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों समेत सभी कार्यालयों व भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मदरसों में लहराया तिरंगा

रटौल समेत अनेक मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मदरसा संचालकों ने बच्चों को आजादी की जानकारी दी। बच्चों ने तिरंगा हाथ में लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के उद्घोष कर प्रभात फेरियां भी निकाली।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत, यमुना इंटर कालेज बागपत, सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल समेत तमाम शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अमृत सरोवर पर तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में टांडा और सूजरा समेत 33 गांवों में विकासित किए गए अमृत सरोवरों पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया।

हर ओर तिरंगा और प्रभात फेरी

बागपत में 15 से 17 अगस्त तक 2.52 लाख तिरंगे झंड़े लहराने का लक्ष्य मिला था लेकिन 15 अगस्त को ही कहीं लक्ष्य से ज्यादा तिरंगे झंड़े फहराए गए। हर घर और हर भवन पर तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा है। हर गांव और शहर में हर गली में बच्चों को वंदेमातरम् के उद्घोष तथा भारत मां की जय के साथ प्रभात फेरी निकालते नजर आए।

201 फुट लंबा तिरंगा

उप्र उद्योग व्यापार मंडल बागपत में 201 लंबा तिरंगा लेकर व्यापारियों ने ठाकुरद्वारा मंदिर से लेकर पूरे शहर में भारत माता की जय का उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।

दैनिक जागरण कार्यालय पर लहराया तिरंगा

दैनिक जागरण कार्यालय बागपत तथा जागरण टीम के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मिठाई बांटकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। 

यह भी पढ़ें : Independence Day 2022: देशभक्‍ति के तरानों से गूंजा पूरा पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश, अमृत महोत्सव की धूम, देखें तस्‍वीरें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.