Move to Jagran APP

Independence Day 2022: देशभक्‍ति के तरानों से गूंजा पूरा पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश, अमृत महोत्सव की धूम, देखें तस्‍वीरें

Independence Day 2022 मेरठ और आसपास के जिलों में स्‍वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। स्‍कूली बच्‍चे देशभक्‍ति के गाने गाकर माहौल में जश्‍न का बना रहे हैं वहीं कई स्‍थानों पर झंडारोहण भी किया गया है। लोगों में बेहद उत्‍साह है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 09:51 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 12:15 PM (IST)
Independence Day 2022: देशभक्‍ति के तरानों से गूंजा पूरा पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश, अमृत महोत्सव की धूम, देखें तस्‍वीरें
Azadi Ka Amrit Mahotsav आज पूरा पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश आजादी के रंग में सराबोर है।

मेरठ, जेएनएन। Azadi Ka Amrit Mahotsav 76वां स्वतंत्रता आज सोमवार को मेरठ सहित पूरे वेस्‍ट यूपी में देशभक्‍ति की बयार बह रही है। बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम देखी जा रही है। इस दौरान स्‍कूली बच्चे भी जोश से लबरेज हैं। झंडारोहण करके देश के लिए कुर्बानी देने वाले बलिदानियों को भी याद किया गया।

loksabha election banner

तिरंगा यात्रा भी निकाली गई

आजादी के 75 साल पूरे होने पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं। सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय समेत शहर की इमारतों को तिरंगे की रोशनी में सजाया गया है। शनिवार से ही जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया था जो कि सोमवार के दिन तक चलता रहेगा। जिले करीब 15 लाख स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। 

बिजनौर में ध्वजारोहण

बिजनौर के धामपुर में दैनिक जागरण की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने ध्वजारोहण किया।

नारों से क्षेत्र गुंजायमान

इस दौरान नगर के वरिष्ठ लोग नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष, राघव शरण गोयल, ईओ सुभाष कुमार, व्यापारी नेता गुरशरण सिंह मोहन, जिला गुरुद्वारा कमेटी के जिला अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, अवनी कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। भारत माता और स्वतंत्रता सेनानियों की जय के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया।

सहारनपुर में भी जश्‍न

तहसील बेहट भवन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर तहसीलदार प्रकाश सिंह नायब तहसीलदार अनिल कुमार के साथ ही कस्बे के कई विद्यालयों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण से पहले कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।

शामली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

वहीं शामली में स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी विशु राजा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। कैराना स्थित कचहरी परिसर में जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार ने ध्वजारोहण किया। एसएसपी अभिषेक द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। जिलेभर के शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

बागपत मेें  तिरंगा यात्रा

बड़ौत में रविवार को आवास विकास कालोनी से तिरंगा यात्रा निकाली गई, पीएन शर्मा पर समाप्त हुई। पूर्व मंत्री चौधरी साहब सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद करें। मनोज बिश्नोई, हारून मलिक, सुंदर राठी, कुलबीर प्रधान, चौधरी कासिम, पवन शर्मा, चंद्रवीर तोमर, रवि पालीवाल, अमित तोमर, संजीव ठेकेदार आदि मौजूद रहे। टीवीएस शोरूम से भाजपा नेता डा. पुष्पेंद्र तोमर के नेतृत्व तिरंगा यात्रा निकाली, जो भगवान महावीर मार्ग, बिजरौल रोड, बावली रोड होती हुई शोरूम पर समाप्त हुई।

दारुल उलूम देवबंद में फहराया तिरंगा

वहीं सहारनपुर के देवबंद में विश्व विख्यात इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद समेत मदरसों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस। दारुल उलूम में मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने ध्वजारोहण किया। दारुल उलूम और उलेमा द्वारा जंगे आजादी में दी गई कुर्बानी के बारे में बताया गया। छात्रों ने आजादी के तराने गाए।

यह भी पढ़ें : यहां हर दिल बोला-देश मेरे....हजारों हाथों में तिरंगा, जोश, उत्‍साह और उमंग को बयां करतीं तस्‍वीरें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.