Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में गेमिंग जिहाद का आरोपी गिरफ्तार, फ्री फायर खेलकर 14 साल की छात्रा को फंसाया, नंबर लेकर करने लगा था बात

    By sushil kumarEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 01:39 AM (IST)

    मेरठ के लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन के कादिर ने मोबाइल गेम फ्री फायर खेलकर ही हिंदू छात्रा को अपने झांसे में ले लिया। उसके बाद रामपुर से मेरठ ले आया। पुलिस की टीम आरोपित कादिर को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से आठ सितंबर को छात्रा बरामद कर कादिर को पकड़ लिया गया है।

    Hero Image
    लव जिहाद का नया तरीका सामने आया है।

    रामपुर, जागरण संवाददाता: लव जिहाद का नया तरीका सामने आया है। मेरठ के लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन के कादिर ने मोबाइल गेम फ्री फायर खेलकर ही हिंदू छात्रा को अपने झांसे में ले लिया। उसके बाद रामपुर से मेरठ ले आया। पुलिस की टीम आरोपित कादिर को पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस क्षेत्र की 14 साल की किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। कादिर मोबाइल गेम के माध्यम से उसके संपर्क में आ गया। दोनों अक्सर गेम खेलते थे। परिजनों को इसकी भनक नहीं लग सकी। दो सितंबर को छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। 

    काफी देर तक न आने पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश करने पर पता नहीं चलने पर उन्होंने गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस को मोबाइल नंबर के आधार पर कादिर के बारे में जानकारी मिली। 

    थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से आठ सितंबर को छात्रा बरामद कर कादिर को पकड़ लिया गया है।

    यह भी पढ़ें:- UP Rains: यूपी में भारी बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 28 लोगों की मौत, 6 जिलों में रेड अलर्ट

    निर्माणधीन मकान में की तोड़फोड़, बुजुर्ग चौकीदार को पीटकर भगाया

    मोदीपुरम, जागरण संवाददाता: कंकरखेड़ा की अशोकपुरी में एक निर्माणधीन मकान में पड़ोसियों ने तोड़फोड़ कर दी। बुजुर्ग चौकीदार को भीड़ ने पीटकर भगा दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कासमपुर के पास अशेाकपुरी निवासी गीता ठाकुर पुत्र दारा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर के पास ही उसका एक निर्माणधीन मकान है। कुछ लोग स जगह को अपनी बता रहे हैं। जबकि राजस्व विभाग की जांच पड़ताल में भी वह जगह गीता ठाकुर के नाम पर है।

    निर्माणधीन मकान में तोड़फोड़ का आरोप

    आरेाप है कि इसी के विरोध में सोमवार देर रात निर्माणधीन मकान में तोड़फोड़ कर दी। बिजली का मीटर तक तोड़ दिया। बुजुर्ग चौकीदार को पीटकर भगा दिया। मंगलवार को जब गीता निर्माणधीन मकान में पहुंची तो वहां पर सबकुछ तहस-नहस हो गया था।

    आरोप है कि गीता और उनके अनुचर को आरोपित जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने राजेश सेठी, दीपक चौहान, राजीव काव्य, अमित टोपी, संतोष यादव पत्नी दीपक यादव, अरूण और पवन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है कि आरोपित जल्द गिरफ्तार होंगे।

    यह भी पढ़ें:- UP: सहारनपुर में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात, सभी पांचों आरोपि‍यों को पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार