Move to Jagran APP

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से सफेद कबूतरों की तस्करी, दो कोच अटेंडेंट को मिलते थे सप्लाई के रुपये, जीआरपी ने भेजा जेल

एक सफेद कबूतर पर कोच अटेंडेंट को मिलते थे 100 रुपये। दोनों कोच अटेंडेंट ने लुधियाना तस्करों के खोले राज। गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से हर चक्कर में लाते थे कबूतर। इस बार 42 कबूतर तस्करों तक पहंंचाने के लिए मिले थे। जिन्हें कोटा और बड़ोदरा में अलग अलग उतारना था। लेकिन इस बार दोनों कोच अटेंडेंट जीआरपी के हत्थे चढ़ गए।

By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 15 Apr 2024 10:57 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:57 PM (IST)
सफेद कबूतरों की तस्करी के मामले में कोच अटेंडेंट को जेल भेजा है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। सफेद कबूतरों की तस्करी में कोच अटेंडेंट को एक कबूतर पर 100 रुपये मिलते थे। एक चक्कर में वह 50 से 100 तक कबूतरों को लेकर आते थे और दूसरे जिलों तक पहुंचाते थे। एक चक्कर में जितने रुपये मिलते थे, दोनों अटेंडेंट आधे-आधे बांट लेते थे। गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से कबूतरों की तस्करी करते पकड़े गए दोनों कोच अटेंडेंट को पूछताछ के बाद सोमवार को जीआरपी ने जेल भेज दिया।

loksabha election banner

रेलवे स्टेशन पर जीआरपी प्रभारी संदीप तोमर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से सफेद कबूतरों की तस्करी करने वाले कोच अटेंडेंट सुनील लोधी निवासी शमशाबाद रोड गांव अकबरपुर थाना ताजगंज आगरा व कोच अटेंडेंट अनुराग चौहान निवासी माधव नगर कालोनी थाना हजीरा ग्वालियर को पकड़ा था। इनके पास से 42 सफेद कबूतर बरामद किए थे।

लंबे समय से तस्करी कर रहा था

कोच अटेंडेंट सुनील लोधी ने बताया, पंजाब के लुधियाना जिले के कबूतर तस्करों से उसका संपर्क है। काफी समय से वह गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से कबूतरों की तस्करी करते आ रहे हैं। लुधियाना के तस्कर उन्हें सफेद कबूतर देकर जिले बता देते हैं। इसके बाद वह ट्रेन से कबूतरों को उनके बताए जिले तक पहुंचा देते हैं। एक कबूतर के हिसाब से उन्हें 100 रुपये दिए जाते हैं। इसमें दोनों अटेंडेट आधा-आधा बांट लेते थे।

ये भी पढ़ेंः Indian Railways: रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, गर्मी की छुट्टियां का बनाइये प्लान, नहीं होगी सीट की किल्लत

इस बार तस्करों ने 42 कबूतर दिए थे। इनमें 20 कबूतरों को कोटा और 22 को बड़ोदरा में उतारना था। लेकिन पहुंचने से पहले ही मथुरा में पकड़ लिए गए।

ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: 4 दिन राम मंदिर के वीआईपी पास कैंसिल, 19 घंटे से ज्यादा रामलला के दर्शन, ये है आरती और पट खुलने का टाइम

जीआरपी थाना प्रभारी संदीप तोमर ने बताया, दोनों कोच अटेंडेंट के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। कबूतरों को वन विभाग के सिपुर्द करके तस्करों को जेल भेज दिया है। कबूतर तस्करी से जुड़े अन्य साथियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

जीआरपी ने ट्रेनों की बढ़ाई चेकिंग

रविवार को गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से सफेद कबूतरों के दो तस्करों के पकड़े जाने के बाद जीआरपी ने स्टेशन पर आने वाले ट्रेनों पर चेकिंग बढ़ा दी है। ट्रेनों की पेंटीकार कोच में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। ट्रेन में चलने वाले स्टाफ के सामान को भी जीआरपी चेक करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.