CM Yogi In Mainpuri: सीएम योगी के आगमन से पहले मैनपुरी में सुरक्षा कड़ी, डायवर्ट किए गए रूट; फोर्स तैनात
CM Yogi In Mainpuri सीएम योगी के आगमन से पहले मैनपुरी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।एएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक शिकोहाबाद की ओर से आने वाले वाहन घिरोर से कोसमा चौराहा सिरसागंज रोड होते हुए करहल रोड से मैनपुरी शहर की ओर आएंगे।