Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आवास योजना के सत्यापन में भेदभाव का आरोप

संवाद सूत्र, (महोबा) पनवाड़ी : केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर विभिन्न ग्रामों में रात्रि चौपाल

By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Jun 2018 07:14 PM (IST)
Hero Image
आवास योजना के सत्यापन में भेदभाव का आरोप

संवाद सूत्र, (महोबा) पनवाड़ी : केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर विभिन्न ग्रामों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। पनवाड़ी के ग्राम चौका की चौपाल में ग्रामीण ने आवास योजना सत्यापन में भेदभाव का आरोप लगते हुए अधिकारी बदलने की मांग की। चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर सरकार की योजनाएं बताईं।

विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत, खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी आदि ने शासन द्वारा संचालित विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पेयजल योजना आदि के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने विधायक से हैंडपंपों के पानी छोड़ने की समस्या से अवगत कराते हुए इनके रीबोर की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि विकास खंड में तैनात जेई लघु ¨सचाई ने आवास योजना के सत्यापन में भेदभाव किया है। किसी अन्य अधिकारी से सत्यापन कराया जाए। इसके साथ ही शासन की योजनाओं की समीक्षा की गई। विधायक ने सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एडीओ पंचायत दयाराम निर्मल, गोपाल चन्द्र कुशवाहा, ग्राम प्रधान सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत श्रीवास आदि मौजूद रहे।