Move to Jagran APP

श्रद्धापूर्वक निकाली गई रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा

परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के समापन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 11:13 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 11:13 PM (IST)
श्रद्धापूर्वक निकाली गई रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा

महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा बरातगाड़ा में कंटाईन माता के स्थान पर सोमवार को श्री रुद्रमहायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में 101 कन्या सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा रामनगर, भैसहिया होते हुए त्रिमोहानी घाट पर पहुंची। जहां विद्वानों ने मंत्रोचार के बीच कलश में पवित्र जल भरवाया। भक्तिमय गीतों व नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि यज्ञ होने से पूरा क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है और लोगों में शुभ विचार की भी प्राप्ति होती है। यज्ञ से आपसी भाईचारगी भी बढ़ती है। क्षेत्र के लोगों में एकता का माहौल बनता है, जिससे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलता है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पांडेय, ई. प्रदीप सिंह उर्फ सिटू, सभासद नंदू पासवान, प्रधान रविद्र सिंह, गौरीशंकर पांडेय,रवि सिंह, विजय श्रीवास्तव, टीएन पांडेय, आशीष जायसवाल आदि मौजूद रहे।

स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक

परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के समापन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डा. अशोक यादव ने किया। मुख्य अतिथि आरएन सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके बताए गए रास्ते पर चलकर जीवन में मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेवा योजना के दौरान विद्यार्थियों ने जो जानकारी ली है, वह जीवन उपयोगी है। संचालन डा. राघवेंद्र सिंह एवं डा. दिनेश पटेल ने किया। इस अवसर पर डा. नईम, डा. अखिलेश, सतीश कुमार, डा. चंद्रजीत वरुण, कमलेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.