Move to Jagran APP

विद्युतीकरण को लेकर गरजे नागरिक

महराजगंज : पांच लाख जमा करने के डेढ़ वर्ष बाद भी बीर बहादुर नगर में विद्युतीकरण न होने से गुस्साए न

By Edited By: Published: Mon, 29 Sep 2014 11:27 PM (IST)Updated: Mon, 29 Sep 2014 11:27 PM (IST)

महराजगंज : पांच लाख जमा करने के डेढ़ वर्ष बाद भी बीर बहादुर नगर में विद्युतीकरण न होने से गुस्साए नागरिकों ने सभासद दीपक कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हुंकार भरी, गरजे और खूब खरी-खोटी सुनाने के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नागरिकों ने लिखा है कि 21 मई 13 को चेक के माध्यम से बिजली विभाग को 0506729 रुपए बीर बहादुर नगर में विद्युतीकरण हेतु दिया गया था। परंतु डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने खड़े पोल पर तार नहीं लगवाया। जबकि हिन्दुओं का महापर्व नवरात्र, दशहरा, दीपावली व मुस्लिम समुदाय का त्योहार मोहर्रम सन्निकट है। नागरिकों ने विद्युतीकरण के लिए समय-समय पर अवर अभियंता तुषार सिंह, ठेकेदार इजहार को आवेदन दिया,फरियाद की और मनुहार भी किया। लेकिन कोरा आश्वासन देकर दोनो बार-बार टरकाते रहे। इसके बाद अधिशासी अभियंता खंड प्रथम को भी कई बार लिखित आवेदन दिया गया लेकिन वार्ड में विद्युतीकरण नहीं कराया गया। यही नहीं हम नागरिकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर फरियाद की पर हमारी फरियाद को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इससे वार्ड के लोगों के सब्र का बांध टूट गया और प्रदर्शन करने जैसा अप्रिय निर्णय लेना पड़ा। डीएम साहब आप से प्रार्थना है कि जनहित में बीर बहादुर नगर वार्ड में विद्युतीकरण कराएं। क्योंकि हम सबने इसके एवज में बिजली विभाग की मांग के अनुसार डेढ़ वर्ष पहले ही पूरा पैसा जमा कर दिया है।

ज्ञापन देते समय जयमंगल कन्नौजिया, टुन्ना तिवारी, मुर्तुजा, चंदन, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार, फिरोज, शकील, परमानंद, प्रदीप गोंड, शाहिद अली, इसराइल, मनोज कुमार, हफीजुल्लाह, इसरार हुसेन, बब्लू, शमीम अहमद, जावेद अख्तर, राकेश कुमार, सोफिया खातून, साफिया, लैलातुन, शबाना खातून समेत दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।

-----------


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.