Move to Jagran APP

पहिए में आई गड़बड़ी से महानंदा एक्सप्रेस रोकी, मालगाड़ी पटरी से उतरी

कहीं यात्री ट्रेन को झटका लगा तो कहीं मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कुछ जगह रेल ट्रैक धंसने के कारण ट्रेनें आगे नहीं बढ़ सकी।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 04 Aug 2018 07:40 PM (IST)Updated: Sat, 04 Aug 2018 07:40 PM (IST)
पहिए में आई गड़बड़ी से महानंदा एक्सप्रेस रोकी, मालगाड़ी पटरी से उतरी

लखनऊ (जेएनएन)। कहीं यात्री ट्रेन को झटका लगा तो कहीं मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कुछ जगह रेल ट्रैक धंसने के कारण ट्रेनें आगे नहीं बढ़ सकी। इसके अलावा एक नहीं अनेक कारण ट्रेनों के घंटों लेट होने का बहाना बनते गए। अधिकारियों ने प्रथमदृष्टया विभागीय लापरवाही सामने आने की बात कही और पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट डीआरएम को दी जाएगी।

मालगाड़ी पटरी से उतरी 

बिजनौर के धामपुर चीनी मिल की लूप लाइन बारिश में धंसने से चीनी लदी मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल से पहुंची टीम ने घंटों मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर चढ़ाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। शुक्रवार रात धामपुर शुगर मिल से 21 वैगन में 26616 कुंतल चीनी लेकर मालगाड़ी फतुहा, बिहार के लिए रवाना हुई। मिल फाटक व रेलवे स्टेशन के बीच लूप रेल लाइन पर मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरकर जमीन में धंस गए। मामले की जानकारी रेलवे मुरादाबाद मंडल के उच्चाधिकारियों को दी गई। आनन-फानन डीईएन मुरादाबाद अरुण कुमार विभागीय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लगभग 15 घंटे की मशक्कत के बाद लूप लाइन दुरुस्त हो पाई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, बारिश के कारण लूप लाइन धंस गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। रेल लाइन काफी पुरानी बताई जा रही है। शनिवार सुबह चीफ लोको इंस्ट्रक्टर वीके राघव, स्टेशन अधीक्षक वीपी शुक्ला सहित कई अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। डीईएन अरुण कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया विभागीय लापरवाही सामने आ रही है। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट डीआरएम को दी जाएगी।

पहियों में खरोंच आने से दो घंटे खड़ी रही महानंदा एक्सप्रेस

सिक्किम से नई दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस के पार्सल बोगी के पहियों में खरोंच आने से ट्रेन को कानपुर देहात के झींझक स्टेशन की अप लूप लाइन पर रोका गया। यहां पार्सल बोगी को ट्रेन से अलग करके दो घंटे बाद रवाना किया गया। अपने निर्धारित समय से करीब 11 घंटे विलंबित अप महानंदा एक्सप्रेस शुक्रवार रात जैसे ही अंबियापुर स्टेशन से गुजरी, स्टेशन अधीक्षक को ट्रेन के पार्सल बोगी के पहियों से आवाज सुनाई पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना झींझक स्टेशन व यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता को दी। यातायात प्रबंधक के आदेश पर रात 12 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन को झींझक रेलवे स्टेशन की अप लूप लाइन पर रोका  गया। स्टेशन कर्मियों ने पार्सल बोगी को काटकर अलग करने के बाद करीब दो बजकर 45 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया। रात में दो घंटे तक ट्रेन खड़े रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात निरीक्षक फफूंद बीके मीणा ने बताया कि झींझक स्टेशन पर बोगी अलग करके ट्रेन को रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश ने बताया कि महानंदा एक्सप्रेस करीब दो घंटे खड़ी रही थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.