Move to Jagran APP

Holi special train 2022: होली पर हैदराबाद, दिल्ली और बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

Holi special train 2022 भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इस क्रम में हैदराबाद दिल्ली और बिहार के लिए 12 मार्च से स्पेशल ट्रेन चलेंगी।

By Vikas MishraEdited By: Published: Sun, 06 Mar 2022 11:49 AM (IST)Updated: Sun, 06 Mar 2022 01:07 PM (IST)
होली को देखते हुए रेल प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। Holi special train 2022 होली पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने दिल्ली से बिहार के बीच आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस चलाई जाएगी। कुल दो जोड़ी विशेष ट्रेन चलायी जाएंगी। इनके संचालन से यात्रियों को त्योहार पर बड़ी राहत मिलेगी। आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन संख्या -04048 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से रात 11.00 बजे प्रस्थान करेंगी।

दूसरे दिन मुरादाबाद, चन्दौसी, लखनऊ सुबह 09.45 बजे, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर से छूटकर मुजफ्फरपुर रात 09.15 बजे पहुंचेगी। वापसी के दौरान 04047मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 11.00 बजे प्रस्थान करेगी। लखनऊ से दोपहर 12.00 बजे, आनन्द विहार टर्मिनस रात्रि 11.30 बजे आएगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 08, जनरल के 08 तथा सीजीएसएलआरडी के 02 कोच मिलाकर कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशलः ट्रेन नम्बर-02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 11, 18 एवं 25 मार्च दिन को हैदराबाद से रात्रि 09.05 प्रस्थान कर सिकंदराबाद, काजीपेट और दूसरे दिन पेडापल्ली, मंर्चियाल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी), कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। तीसरे दिन ऐशबाग मध्य रात्रि 12.58 बजे, लखनऊ सिटी से 01.10 बजे, गोंडा होते हुए गोरखपुर सुबह 06.30 बजे आएगी। वापसी में 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 13, 20 एवं 27 मार्च को गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी। लखनऊ सिटी से दोहपर 01.12 बजे, ऐशबाग 01.38 बजे, हैदराबाद दोपहर 03.20 बजे आएगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के नौ तथा सेकेंड एसी के दो मिलाकर कुल 22 कोच लगेंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.