Move to Jagran APP

सीतापुर मिड डे मील मामला: फजीहत के बाद पकाई गई जांच की 'खिचड़ी Sitapur News

सीतापुर मिड डे मील मामले में वायरल वीडियो का मुख्यमंत्री दफ्तर का संज्ञान बकौल बीएसए छात्रों और अभिभावकों को नहीं कोई शिकायत।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 08:31 PM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 08:31 PM (IST)
सीतापुर मिड डे मील मामला: फजीहत के बाद पकाई गई जांच की 'खिचड़ी Sitapur News
सीतापुर मिड डे मील मामला: फजीहत के बाद पकाई गई जांच की 'खिचड़ी Sitapur News

सीतापुर, जेएनएन। पिसावां ब्लॉक के बिचपरिया गांव के प्राइमरी स्कूल में एमडीएम की वायरल तस्वीरें काफी कुछ कहती हैं। थाली में 'रसा के बीच तली पर बैठे चावल सारी कहानी बताने के लिए पर्याप्त हैं। बच्चों की थाली में पहले क्या परोसा गया, यह तो अधिकारी जानें लेकिन बाद में सामने आईं तस्वीर में दिख रहा आहार शायद ही कोई बच्चों की थाली में परोस पाए। उधर, फजीहत के बाद अफसर भी सीधे गांव की तरफ दौड़ पड़े। पहले बीएसए अजय कुमार पहुंचे और बाद में एडीएम विनय कुमार पाठक को भी जांच के लिए रवाना कर दिया गया। दरअसल, इस मामले का मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया और रिपोर्ट तलब की। इसके बाद जांच तेज हो गई। छुट्टी हो गई लेकिन जांच के लिए स्कूल खुला रहा। बीएसए मौके पर गए। उन्होंने बताया कि बच्चों और अभिभावकों के बयान लिए तो सबने भोजन को अच्छा ही बताया। किसी को कोई शिकायत नहीं थी।

loksabha election banner

एडीएम की रिपोर्ट बाकी...

शाम के सात बजे के दौरान एडीएम विनय पाठक बिचपरिया पहुंचे। एडीएम देर शाम तक स्कूल के सरकारी भोजन की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ करते रहे। हालांकि, अब तक एडीएम की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस बारे में उनसे संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें: सीतापुर : मिड डे मील के नाम पर मजाक, हल्दी के पानी में बच्चों को परोसे कच्चे चावल

पनीर के बदले सस्पेंशन, अब क्या होगा...

करीब 16 मार्च 2018 को पिसावां ब्लॉक के सहियापुर प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक उदय भान ङ्क्षसह ने बच्चों को दावत दी थी। इसमें मेन्यू की तहरी के साथ ही पनीर की सब्जी और पूड़ी परोसी गई थी। मामले ने तूल पकड़ा तो अफसरों ने आनन फानन में शिक्षक को निलंबित कर दिया था। इसके बाद बच्चों ने जिला मुख्यालय आकर विरोध भी जताया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.