Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: पीडीएम गठबंधन के सात प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Election seven candidates of PDM alliance सपा पार्टी के पीडीए के मुकाबले पल्‍लवी ने नई योजना पर काम किया। उन्‍होंने पिछड़ा दलित और मुस्‍लिम नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश की। इस दौरान उन्‍होंनेअसदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिला लिया। इससे पहले राज्‍यसभा चुनाव में प्रत्‍याशियों के चयन को लेकर सपा और अपना दल कमेरावादी की पल्‍लवी के बीच विवाद हो गया था।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Sat, 13 Apr 2024 10:43 AM (IST)
Lok Sabha Election: पीडीएम गठबंधन के सात प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
असदुद्दीन ओवैसी और पल्‍लवी पटेल ने हाथ मिला मिलाया था। जागरण

 डिजिटल डेस्क, लखनऊ। Lok Sabha Election अपना दल (कमेरावादी) की नेता व विधायक पल्लवी पटेल ने पीडीएम गठबंधन के सात प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। बता दें कि पल्‍लवी पटेल अब पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्‍ल‍िम) के जरिए लोकसभा में सपा प्रत्‍याशियों को हराने का ठानी हैं।

इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु, चेन्नई की तर्ज पर बनेगी गोरक्षनगरी की सीएम ग्रिड सड़क, इस तकनीक से सुंदरता में लगेंगे चार चांद

लोकसभा - क्षेत्र

बरेली- श्री सुभाष पटेल

हाथरस- डॉ. जयवीर सिंह धनगर

फिरोजाबाद- एड. प्रेमदत्त बघेल

रायबरेली- हाफिज मोहम्मद मोबीन

फतेहपुर- श्री राम किशन पाल

भदोही- श्री प्रेमचंद बिन्द

चंदौली- श्री जवाहर बिन्द

बता दें कि सपा पार्टी के पीडीए के मुकाबले पल्‍लवी ने नई योजना पर काम किया। उन्‍होंने पिछड़ा, दलित और मुस्‍लिम नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश की। इस दौरान उन्‍होंनेअसदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिला लिया। 

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में तीन साल पहले तक की संपत्तियों की रजिस्ट्री की होगी जांच, इस वजह से की जा रही सख्‍ती

इससे पहले राज्‍यसभा चुनाव में प्रत्‍याशियों के चयन को लेकर सपा और अपना दल कमेरावादी की पल्‍लवी के बीच विवाद हो गया था। सपा ने जया बच्‍चन, रामजीलाला सुमन और आलोक रंजन को प्रत्‍याशी बनाया था। इसी बात को लेकर पल्‍लवी नाराज चल रही थीं।