Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह आज कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में करेंगे प्रचार, सीएम योगी चार ज‍िलों में करेंगे जनसभाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ गाजीपुर सोनभद्र व वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे। योगी सुबह 11ः25 बजे मऊ के जनता इंटर कालेज के सामने स्थित मैदान में आयोजित घोसी लोस की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः35 बजे गाजीपुर के महादेवा मंदिर के सामने बैजलपुर दोपहर 2ः10 बजे राबर्टसगंज में रामलीला मैदान दुद्धी सोनभद्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Vinay Saxena Published: Mon, 27 May 2024 07:56 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 07:56 AM (IST)
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह 12ः30 बजे कुशीनगर के उदित नारायण डिग्री कालेज, दोपहर दो बजे बलिया के लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के मैदान व चार बजे वाराणसी में ब्रह्म बाबा मंदिर के पास, गोसांईपुर में आयोजित चंदौली लोकसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र व वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे। योगी सुबह 11ः25 बजे मऊ के जनता इंटर कालेज के सामने स्थित मैदान में आयोजित घोसी लोस की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः35 बजे गाजीपुर के महादेवा मंदिर के सामने बैजलपुर, दोपहर 2ः10 बजे राबर्टसगंज में रामलीला मैदान, दुद्धी, सोनभद्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 3ः40 बजे वाराणसी के सर्वोदय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद सायं 4ः45 बजे वाराणसी में कचहरी के पास स्थित रामआसरे वाटिका में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में अमित शाह की जनसभाओं में सम्मिलित रहेंगे।

बलि‍या में जनसभा को संबोधि‍त करेंगे केशव मौर्य    

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बलिया में दोपहर 02ः45 बजे बांसडीह, इंटर कालेज में आयोजित सलेमपुर लोकसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शाम सात बजे मीरजापुर के मिलन पैलेस में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वाराणसी में सायं सात बजे जनसा बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बलिया में सुबह 11 बजे मनीयर इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा मीरजापुर में जनसंपर्क करेंगे।

संजय सिंह घोसी में करेंगे प्रचार

आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह घोसी में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद वह साई मार्केट के सामने स्थित मैदान व सहादत पुरा मऊनाथ भंजन घोसी तथा खीरी बाग का मैदान में आइएनडीआइए के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सपा में बगावत! पूर्व मंत्री नारद राय आज कर सकते हैं बड़ा एलान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.