Move to Jagran APP

सॉरी मम्‍मा...ल‍िख लामार्ट कॉलेज की छात्रा ने 5वीं मंज‍िल से लगाई छलांग Lucknow news

मां की डाट से नाराज होकर अपार्टमेंट की पांचवी मंज‍िल से लगाई छलांग।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 12:39 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 08:51 AM (IST)
सॉरी मम्‍मा...ल‍िख लामार्ट कॉलेज की छात्रा ने 5वीं मंज‍िल से लगाई छलांग Lucknow news
सॉरी मम्‍मा...ल‍िख लामार्ट कॉलेज की छात्रा ने 5वीं मंज‍िल से लगाई छलांग Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। बच्चों में सब्र की सीमा का बांध किस हद तक दरक रहा है, यह खबर आपकी आंखें खोल देगी। माल एवेन्यू के आरिफ पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से आठवीं की छात्रा ने महज पढ़ाई के लिए मां की मामूली डांट से नाराज होकर छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से बचने की गुंजाइश बिल्कुल न के बराबर थी ही। फिर भी जिंदगी की आस में परिजन अस्पताल लेकर दौड़े, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जान देने से पहले शिबानी ने चंद शब्दों का एक सुसाइड नोट ही छोड़ा, जिसमें लिखा-रियली सॉरी, ट्रुली सॉरी मम्मा...। इकलौती बेटी के घातक कदम से मां-बाप जैसे सुधबुध खो बैठे हैं तो नातेदार और पड़ोसी भी गमगीन हैं। 

loksabha election banner

परिजनों ने बताया क‍ि पढ़ाई में लापरवाही पर बुधवार रात मां ने उसको डांटा था। मां की डांट से क्षुब्ध शिबानी ने रात करीब ढाई बजे अपार्टमेंट की बालकनी से छलांग लगा दी। पुलिस को मौके से  छात्रा का सुसाइड नोट म‍िला है। सुसाइड नोट मेें शिबानी ने ल‍िखा है, सॉरी मम्मा...। 

यह भी पढ़ें: 

आरिफ पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट में पांचवीं मंजिल के फ्लैट मेजर रिटायर्ड संदीप रॉय चौधरी और उनकी पत्नी अदिति रॉय चौधरी रहते हैं। इकलौती बेटी शिबानी प्रतिष्ठित लामार्टीनियर गर्ल्‍स कॉलेज में कक्षा आठवीं की छात्रा थी। निजी कंपनी में जॉब करने वाले पति-पत्नी पर बुधवार आधी रात बाद एकाएक यह घटना वज्रपात बनकर टूटी। करीब डेढ़ बजने के बावजूद शिबानी जाग रही थी। संभवत: फोन पर थी। यह देख मां अदिति ने पढ़ाई के लिए डांटा और सुबह परीक्षा का हवाला देते हुए सो जाने की हिदायत दी। मां की फटकार के बाद शिबानी उस वक्त चुपचाप अपने कमरे में चली गई।अदिति भी जाकर सो गईं। करीब एक घंटे बाद आशंका पर अदिति रात रात करीब ढाई बजे शिबानी को देखने उसके कमरे में पहुंचीं, मगर वह नहीं दिखी। बालकनी की खिड़की खुली हुई थी। अदिति के साथ पति संदीप ने जब उस खिड़की से नीचे झांका तो दोनों की चीख निकल गई। वहां पेट के बल खून से लथपथ शिबानी पड़ी थी। पास ही में सुरक्षा गार्ड श्रवण खड़ा हुआ था। आनन-फानन में दौड़कर नीचे पहुंचे। बेटी को प्राथमिक उपचार देने के लिए फ्लैट में ले जाने लगे। इसी बीच सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर ने शिबानी को तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन किया। उसके आने में देरी होती देख संदीप अपनी कार से शिबानी को लेकर सिविल अस्पताल दौड़े मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिबानी की सांसें थम चुकी थीं। 

इकलौती संतान थी शिबानी 

शिबानी परिवार में इकलौती संतान थी। अदिति एचडीएफसी बैंक में अधिकारी हैं, जबकि पिता टीसीएस में मैनेजर हैं। इकलौती संतान के खोने पर पूर्व फौजी पिता का हौसला उस वक्त टूट गया जब एक दिन पहले हसंती खेलती बेटी का पार्थिव शरीर लेकर घर लौटे। अदिति बार-बार उस वक्त को कोस रही थीं, जब उन्होंने बेटी को डांटा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.