Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-कानपुर के बीच फोर लेन का होगा रेलवे नेटवर्क

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 10:44 AM (IST)

    इस बार रेल बजट में यूपी में 14 नई लाइनों को बिछाने और अमान परिवर्तन के लिए भी धन का आवंटन किया है। कुल 431.17 किलोमीटर नई लाइन बिछाने पर 8530.38 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।

    लखनऊ-कानपुर के बीच फोर लेन का होगा रेलवे नेटवर्क

    लखनऊ (जेएनएन)। देश के आम बजट में रेलवे की परियोजनाओं के लिए आखिरकार उत्तर प्रदेश को 7118 करोड़ रुपये मिलेंगे। इतनी बड़ी धनराशि में से ही उत्तर प्रदेश में 17 नई रेल लाइनों को बिछाने का सर्वे होगा। प्रदेश में कुल 2084 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने के सर्वे के लिए टोकन मनी भी 7.65 करोड़ रुपये आवंटित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ से कानपुर और बाराबंकी से मल्हौर के बीच चार लेन का रेल नेटवर्क बिछाया जाएगा। मल्हौर से डालीगंज तब डबलिंग होगी जबकि ऐशबाग से सीतापुर तक जिस छोटी लाइन का अमान परिवर्तन किया जा रहा है। उसके लिए भोजीपुरा तक रेल विद्युतीकरण योजना भी मंजूर हो गई है। रेलवे उत्तर प्रदेश में इस साल यात्री सुविधाओं पर 96 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जबकि पिछले साल 66 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। पिछले साल रेल बजट में यूपी को 4325 करोड़ रुपये मिले थे।

    यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले अलीगढ़ में ट्रेन पलटने की साजिश

    रेलवे ने इस बार रेल बजट में यूपी में 14 नई लाइनों को बिछाने और अमान परिवर्तन के लिए भी धन का आवंटन किया है। कुल 431.17 किलोमीटर नई लाइन बिछाने पर 8530.38 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसी तरह 1371 किलोमीटर रेल विद्युतीकरण की 10 परियोजनाओं के लिए 1162.69 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। जबकि प्रदेश में इस बार 24 ओवरब्रिज और 108 अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए 1548.49 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जिसमें रेलवे 797.49 करोड़ रुपये खर्च करेगा और राज्य सरकार को 741 करोड़ देना होगा।

    यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में ट्रैक का स्लीपर उखाड़ने का प्रयास करने वाला संदिग्ध हिरासत में

    बाराबंकी से मल्हौर के बीच 16.42 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी लाइन बनाई जाएगी। दोनों तरफ कुल 32.84 रूट किलोमीटर की इस योजना पर 323.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मल्हौर से डालीगंज के बीच एक लाइन की जगह डबल लाइन बिछेगी। साथ ही रेल विद्युतीकरण भी होगा। इससे मल्हौर से लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना नहीं पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट पर 12.32 किलोमीटर के दोहरीकरण और विद्युतीकरण पर कुल 110.93 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। संभल से गजरौला तक कैपिटल इनवेस्टमेंट कार्यक्रम के तहत 43 किलोमीटर नई लाइन बिछाने के लिए 860 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    यह भी पढ़ें: आम बजटः दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी उम्मीद को लगा बड़ा झटका

    प्रदेश में नई लाइनों का यहां होगा सर्वे

    कहां से कहां किलोमीटर

    -बिजनौर -हस्तिनापुर-मेरठ 62

    -आगरा-करौली 60

    -वाराणसी गोरखपुर वाया लालगंज-आजमगढ़ 200

    -झांसी-शिवपुरी-शिवपुर-सवाई माधोपुर 290

    -आगरा-अकोला-खैरागढ़-टंटपुर-बबयाना 95

    -हरदोई-गुरसहायगंज-वाया सांडी 55

    -दनकौर-संभल 94

    -अनवरगंज-मंधाना 17

    -डलमऊ-फतेहपुर वाया गंगाब्रिज 31

    -माधोगंज-कन्नौज वाया गंगाब्रिज 25

    -बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ 127

    -मुगलसराय-पटना-कुइल तीसरी लाइन 335

    -चुनार-चोपन दोहरीकरण 103

    -मथुरा -झांसी चौथी लाइन - 273

    -गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर दोहरकरण 91

    -लखनऊ-कानपुर तीसरी व चौथी लाइन 74

    -झांसी-बीना चौथी लाइन 152

    यहां बिछेंगी नई रेल लाइन

    कहां से कहां किमी. लागत करोड़

    पडरौना कुशीनगर 64 1345

    एटा कासगंज 29 276.9

    राबर्टसगंज मुगलसराय वाया मधुपुर अहरोरा 70 1260

    पीलीभीत शाहजहांपुर (अमान परिवर्तन) 83 622.5

    नानपारा नेपालगंज रोड (अमान परिवर्तन) 20 150

    मथुरा वंृदावन (अमान परिवर्तन) 11 97.96

    जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के बीच नई लाइन 2.2 86.32

    जंघई-फाफामऊ डबलिंग विद्युतीकरण 46.79 357.48

    नैनी छिवकी तीसरी लाइन अतिरिक्त प्लेटफार्म 2 22.66

    भाऊपुर-पनकी चौथी लाइन 11 81.89

    बाराबंकी-मल्हौर तीसरी और चौथी लाइन 32.84 323.86

    वाराणसी-मुगलसराय तीसरी लाइन मालवीय ब्रिज पर दो लाइन 16.72 2005.15

    मल्हौर-डालीगंज डबलिंग विद्युतीकरण 12.62 110.93

    कानपुर फ्लाईओवर 30 1789.73

    इन रूटों का होगा रेल विद्युतीकरण

    कहां से कहां किमी. लागत करोड़

    भंदई-उडी 113 103.96

    शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद 158 129.09

    मनकापुर-कटरा-अयोध्या 38 40.65

    गजरौला मुअज्जमपुर नारायन 95 62.18

    उन्नाव ऊंचाहार 113 85.62

    कासगंज-बरेली-भोजीपुरा-डालीगंज-401 343

    उन्नाव-बालामऊ-सीतापुर 162 104.36

    बरेली-चंदौसी-हरदुआगंज वाया चंदौसी मुरादाबाद 199 135.89

    कप्तानगंज थावे खैरा-छपरा कचेहरी 77 144.18

    नजीबाबाद कोटद्वार 15 13.76।