शराब पिलाई, मुंह में कपड़ा ठूंसा और ब्लेड से काटी कलाई की नस... अरशद ने ऐसे किया 4 बहनों का कत्ल
लखनऊ के एक होटल में अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थे इसलिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस खबर में हत्या की पूरी कहानी और आरोपी के मकसद के बारे में विस्तार से बताया गया है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। Lucknow Mass Murder नए साल के पहले दिन लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई। यह एक शख्स ने अपनी मां सहित चार बहनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में आरोपित अरशद ने हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि मोहल्ले वाले इनके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फैसला किया।
अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया, रात्रि में शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी।
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-Railways News: आज से रेलवे की नई Time Table लागू, पांच मिनट से 90 मिनट तक बदला समय
आरोपी अरशद ने बताया कि बस्ती वालों के तंग करने से मैंने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। बस्ती वालों ने हमारा घर छीनना चाहा। हमने आवाज उठाई लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। हम ठंड में इधर-उधर भटकते रहे। हम अपना धर्म बदलना चाह रहे थे। अपना सब कुछ मंदिर के नाम करना चाहते थे।
Lucknow Mass Murder: मामले की जांच करती पुलिस। जागरण
बताया जा रहा है कि थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में पूरा परिवार 30 दिसंबर को रुकने के लिए आया था। सभी होलट के कमरा नंबर 109 में रुके थे। 31 दिसंबर 2024 की रात में अरशद ने अपनी मां और चार बहनों (रहमीन, अल्शीया, अक्शा और आलिया) को मौत के घाट उतार दिया। सभी के हाथ की नस कटी हुई थी माना जा रहा है कि सभी की मौत खून के बहाने की वजह से हुई है। कमरे की हालत देखकर पुलिस अधिकारियों का भी कलेजा कांप गया है।
इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: तिलक में छिपा है संत परंपरा का रहस्य, इसके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।