Move to Jagran APP

Lucknow: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 15.50 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

Lucknow Crime News रेलवे समेत कई विभागों में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने रुपये मांगे तो आरोपितों ने चेक दिए जो बाउंस हो गए

By Saurabh ShuklaEdited By: Vikas MishraPublished: Fri, 14 Oct 2022 06:58 AM (IST)Updated: Fri, 14 Oct 2022 06:58 AM (IST)
रेलवे समेत अन्य नौकरी दिलाने के नाम पर बाल गोविंद व दो अन्य से जालसाजों ने लाखों रुपये ऐंठ लिए।

Lucknow Crime News: लखनऊ, जागरण संवाददाता। रेलवे समेत अन्य नौकरी दिलाने के नाम पर कानपुर निवासी बाल गोविंद व दो अन्य से जालसाजों ने 15.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाजों से रेलवे आपदा, नार्दन रेलवे, इस्टर्न रेलवे, ग्रुप-डी, ग्रुप-सी समेत अन्य जगह का नियुक्ति पत्र भी दिया। बाल गोविंद के मुताबिक, 2017 में गोरखपुर में उनकी मुलाकात हरिद्वार के सिड़गुल निवासी रामप्रकाश से हुई थी।

बातचीत के दौरान उसने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी और चचेरे भाई हिमांशु व दोस्त सौरभ की नौकरी लगवाने के लिए कहा। प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये में नौकरी की बात तय हुई। आरोपित रामप्रकाश, एलडीए कालोनी निवासी संजय कुमार वर्मा, लाल रत्नाकर ने रेलवे आपदा, ग्रुप-डी, ग्रुप-सी, इस्टर्न रेलवे व नार्दन रेलवे में नियुक्ति पत्र देकर 15.50 लाख रुपये ठग लिए।

कहीं पर भी नौकरी न लग पाने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने चेक दिए, जो बाउंस हो गए। अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित बाल गोविंद ने बीते मंगलवार को पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इंस्पेक्टर सरोजनीगनर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि तहरीर पर राम प्रकाश उनकी पत्नी आशा प्रकाश, संजय कुमार वर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ट्रक की टक्कर में युवक की मौत: मटियारी ओवर ब्रिज पर पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपास लोगों से उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान न होने पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि युवक नीले कलर की जींस व टी शर्ट पहने था। युवक की शिनाख्त का प्रयास की जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.