Move to Jagran APP

रक्षा मंत्रालय में तैनात क्लर्क की पत्‍‌नी से चलती ट्रेन में छेड़छाड़

By Edited By: Published: Fri, 18 Jul 2014 08:33 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jul 2014 08:33 PM (IST)

लखनऊ। शामली के समीप बलवा हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन में छेड़छाड़ का विरोध करने पर रक्षा मंत्रालय में तैनात क्लर्क, उनकी पत्‍‌नी व साले को सात-आठ हमलावरों ने चाकुओं व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने नगदी व गहने भी लूट लिए। घायलों को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित क्लर्क के ससुर ने थाना जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिला बागपत के गांव हलालपुर निवासी मनुदेव आर्य रक्षा मंत्रालय दिल्ली में क्लर्क हैं। बुधवार रात मनुदेव, पत्‍‌नी अंशु व साले आशु के साथ सहारनपुर में ससुर संसार सिंह से मिलकर पैसेंजर ट्रेन से अपनी ससुराल बड़ौत लौट रहे थे। बड़ौत निवासी संसार सिंह सहारनपुर में एसपी सिटी की गाड़ी पर ड्राइवर हैं।

पैसेंजर ट्रेन संख्या 51912 सहारनपुर से रात में आठ बजे चली थी। शामली से पहले हींड स्टेशन के समीप ट्रेन में सवार दो युवकों ने क्लर्क की पत्‍‌नी अंशु पर छींटाकशी शुरू कर दी। मनुदेव ने विरोध किया तो उस समय युवक शांत हो गए। रात करीब 11.20 बजे ट्रेन शामली से रवाना होकर बलवा हॉल्ट पहुंची तो दोनों युवकों ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ चाकू, डंडे व तमंचे से हमला बोल दिया। मनुदेव व उनका साला आशु गंभीर घायल हो गए। बचाव में आई पत्‍‌नी अंशु को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने मनुदेव की सोने की चेन व पर्स, पत्‍‌नी अंशु से गले की चेन, टॉप्स, अंगूठी व छह हजार रुपये और आशु से मोबाइल व पर्स आदि लूट लिया। इसके बाद हमलावर खंदरावली स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर कूदकर फरार हो गए। घायलों ने फोन से अपने परिचित को सूचना देकर कांधला स्टेशन पर बुलाया। घायलों को पहले कांधला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक बीआर कुशवाह ने बताया गुरुवार रात संसार सिंह की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.